Hindi News Portal
स्वास्थ

गर्भ में पल रहे शिशु को भी कोरोना, 2 बच्चों का ब्रेन डैमेज

न्यूयॉर्क 11 अप्रैल ;कोरोना वायरस संक्रमण के प्रभावों पर शोधकर्ता शुरू से ही दावे करते रहे हैं। धीरे-धीरे उनकी बात सच साबित होती दिखाई पड़ रही है। अब पता चला है कि अमेरिका में कोविड पॉजिटिव गर्भवति महिलाओं के बच्चों का ब्रेन डैमेज पाया गया है। वे गर्भ के दौरान कोविड से संक्रमित हुई थीं और संक्रमण प्लेसेंटा में प्रेवश कर गया था।
यह बात सामने आई है कि संक्रमण ने महिला से गर्भ में पल रहे बच्चे को प्रभावित किया और उनका ब्रेन डैमेज कर दिया। इस घटना में एक शिशु की महज 13 महीने में ही मौत हो गई। शव परीक्षण में भी इस बात की पुष्टि हुई है। अध्ययन के मुताबिक, दुनिया में इस तरह का यह पहला मामला है।
पीडियाट्रिक्स जर्नल में प्रकाशित मियामी विश्वविद्यालय के अध्ययन के अनुसार, दोनों बच्चों का जन्म उन माताओं से हुआ था, जो 2020 की दूसरी तिमाही में कोरोना के डेल्टा वैरिएंट के वक्त पॉजिटिव पाए गए थे। यह वह वक्त था, जब कोरोना टीका बाजार में उपलब्ध नहीं था। जिस दिन उन बच्चों का जन्म हुआ, उसी दिन दोनों बच्चों को दौरा पड़ा और उनका मानसिक विकास धीरे-धीरे हुआ। शोधकर्ताओं ने कहा कि जहां एक बच्चे की 13 महीने की उम्र में मृत्यु हो गई, वहीं दूसरे को धर्मशाला में रखा गया है।
वहीं दूसरी तरफ शोधकर्ताओं ने फैमिली प्लानिंग करने वाली महिलाओं को भी कुछ सलाह दी है। एक्सपर्ट मानते हैं कि इस तरह के केस दुर्लभ हैं। मियामी विश्वविद्यालय में स्त्री रोग विशषज्ञ डॉक्टर शहनाज दुआरा ने कोरोना के दौरान गर्भवति होने वाली महिलाओं को सलाह दी है कि उन्हें अपने बच्चों को बाल रोग विशेषज्ञ को दिखाना चाहिए। बच्चे में अगर किसी तरह की शिकायत भी पाई जाती है तो 7-8 साल में वे ठीक भी हो सकते हैं।

11 April, 2023

यातायात पुलिसकर्मियों ने मानवीय कार्य हेतु ह्युमन ऑर्गन डोनेट हेतु 40 किलोमीटर लंबा ग्रीन कॉरिडोर बनाया
100 अधिकारी/कर्मचारियों ने कम समय में नियत स्थान पर पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है l
ऑपरेशन के बाद आठ मरीजों की रोशनी हो गई कम, OT सील; कलेक्टर ने जांच के आदेश दिये
शिविर का आयोजन किया गया था उसमें 79 मरीजों की आंखों के ऑपरेशन हुए थे।
स्वास्थ्य विभाग की -होप अस्पताल पर कार्यवाही सील किया ।
निरीक्षण के दौरान अस्पताल बंद मिला
गर्मियों में स्किन को हाइड्रेटेड रखने के लिए केवल मॉइश्चराइजर नहीं होगा काफी, ऐसे रखें ख्याल
इस गर्मी में आप अपनी त्वचा को स्वस्थ रखने के लिए 10 उपाय
मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने आरडी गार्डी अस्पताल में उज्जैन कैंसर सेंटर का लोकार्पण किया
विश्वस्तरीय उपचार सुविधाएं मिलेंगी