Hindi News Portal
स्वास्थ

हार्ट और किडनी के लिए बहुत फायदेमंद है केला, जानें इस फल को खाना क्यों है जरूरी?

केला स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद होता है. इसमें कई जरूरी पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो सेहतमंद रहने के लिए बहुत जरूरी हैं.केले को एनर्जी का पावरहाउस माना जाता है. यह एक एनर्जी बूस्टर है, जिसे खाने के बाद आपको इंस्टेंट एनर्जी मिल सकती है ।
केले में प्रचुर मात्रा में डाइटरी फाइबर, विटामिन सी, विटामिन बी -6 और मैग्नीज जैसे जरूरी पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो स्वास्थ्य को अलग-अलग तरीके से फायदे पहुंचाते हैं.केले में फाइबर भरपूर मात्रा में पाया जाता है. यही वजह है कि ये पाचन के लिए फायदेमंद होता है. इस फल का सेवन करने से पाचन शक्ति मजबूत होती है। .केले में पोटैशियम भी अच्छी खासी मात्रा में पाया जाता है. पोटैशियम शरीर में तरल पदार्थ का स्तर सही बनाए रखने में सहायक है. ये दिल की धड़कन को भी मैनेज करता है. ब्लड प्रेशर पर सोडियम के असर को भी कम करता है. और सबसे जरूरी बात यह है कि पोटैशियम किडनी के लिए फायदेमंद होता है. केले का सेवन करने से किडनी में स्टोन के खतरे को कम किया जा सकता है.केले का सेवन वैसे तो हर उम्र का व्यक्ति आराम से कर सकता है. हालांकि बच्चों और एथलीट्स को ब्रेकफास्ट में इसे जरूर खाना चाहिए. क्योंकि केला एनर्जी का लेवल बढ़ाने में मददगार है ।
केले में 3 तरह के नेचुरल शुगर पाए जाते हैं, पहला सूक्रोस, दूसरा फ्रुक्टोस और तीसरा ग्लूकोस है.केला इम्यूनिटी बढ़ाने में भी आपकी मदद कर सकता है. शरीर की इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए विटामिन सी जरूरी होता है, जो केले में पाया जाता है. एक मीडियम साइज का केला खाने से शरीर की विटामिन सी की कुल जरूरत का 10 प्रतिशत हिस्सा पूरा हो सकता है.

24 April, 2023

यातायात पुलिसकर्मियों ने मानवीय कार्य हेतु ह्युमन ऑर्गन डोनेट हेतु 40 किलोमीटर लंबा ग्रीन कॉरिडोर बनाया
100 अधिकारी/कर्मचारियों ने कम समय में नियत स्थान पर पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है l
ऑपरेशन के बाद आठ मरीजों की रोशनी हो गई कम, OT सील; कलेक्टर ने जांच के आदेश दिये
शिविर का आयोजन किया गया था उसमें 79 मरीजों की आंखों के ऑपरेशन हुए थे।
स्वास्थ्य विभाग की -होप अस्पताल पर कार्यवाही सील किया ।
निरीक्षण के दौरान अस्पताल बंद मिला
गर्मियों में स्किन को हाइड्रेटेड रखने के लिए केवल मॉइश्चराइजर नहीं होगा काफी, ऐसे रखें ख्याल
इस गर्मी में आप अपनी त्वचा को स्वस्थ रखने के लिए 10 उपाय
मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने आरडी गार्डी अस्पताल में उज्जैन कैंसर सेंटर का लोकार्पण किया
विश्वस्तरीय उपचार सुविधाएं मिलेंगी