Hindi News Portal
छत्तीसगढ़

भिलाई स्टील प्लांट में हादसा, आग से 4 कर्मचारी झूलसे

भिलाई, 25 अप्रैल ;दुर्ग जिले कि भिलाई में स्थित भिलाई स्टील प्लांट में मंगलवार को हॉट मैटल छिटकने से वहां पड़े ऑयल में आग लग गई। इसकी चपेट में आकर चार कर्मचारी झुलस गए। हादसे के बाद सभी को एंबुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से दो कर्मचारियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। चारों कर्मचारी ठेका श्रमिक हैं।
मिली जानकारी के अनुसार एसएमएस-2 में ठेका श्रमिक काम कर रहे थे इसी दौरान शाम को अचानक पिघलता हुआ हॉट मैटल छिटका और आसपास फैले ऑयल पर गिर गया, इसके चलते ऑयल ने आग पकड़ ली औरी वहां काम कर रहे श्रमिक रमेश मौर्य, राजू तांडी, अमित सिंह और रंजीत सिंह को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में चारा ेमजदूर गंभीर रूप से झुलस गए। हादसे की सूचना पर सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे और घायल कर्मचारियों को एंबुलेंस से मदद से बीएसपी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया किंतु घायलों की हालत देखते हुए सेक्टर-9 स्थित अस्पताल रेफर किया गया है। घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

26 April, 2023

कोरबा में खदान श्रमिक के साथ मारपीट की काम बंद किया
हड़ताल करते हुए बाउंसर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की |
दंतेवाड़ा में सर्चिंग पर निकले डीआरजी जवानों के वाहन को नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट से उड़ाया 11 जवान शहीद
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और भाजपा प्रभारी ओम माथुर ने दुख जताया |
भिलाई स्टील प्लांट में हादसा, आग से 4 कर्मचारी झूलसे
दो कर्मचारियों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
फिल्म कलाकार सोनू सूद ने छत्तीसगढ़ सरकार को ट्वीट कर , गंभीर बीमारी से ग्रसित बच्ची का इलाज करने की अपील की
ट्वीट के बाद स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन हरकत में आया.
रायपुर; कांग्रेसीयो ने भाजपा कार्यालय में जमकर उत्पात मचाया ,भाजयुमो कार्यकर्ताओं पर जमकर पथराव किया एवं लाठी डंडों से प्रहार किया
भाजपा ने एकपक्षिय कार्यवाही के विरोध पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव कर ज्ञापन दिया