Hindi News Portal
छत्तीसगढ़

भिलाई स्टील प्लांट में हादसा, आग से 4 कर्मचारी झूलसे

भिलाई, 25 अप्रैल ;दुर्ग जिले कि भिलाई में स्थित भिलाई स्टील प्लांट में मंगलवार को हॉट मैटल छिटकने से वहां पड़े ऑयल में आग लग गई। इसकी चपेट में आकर चार कर्मचारी झुलस गए। हादसे के बाद सभी को एंबुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से दो कर्मचारियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। चारों कर्मचारी ठेका श्रमिक हैं।
मिली जानकारी के अनुसार एसएमएस-2 में ठेका श्रमिक काम कर रहे थे इसी दौरान शाम को अचानक पिघलता हुआ हॉट मैटल छिटका और आसपास फैले ऑयल पर गिर गया, इसके चलते ऑयल ने आग पकड़ ली औरी वहां काम कर रहे श्रमिक रमेश मौर्य, राजू तांडी, अमित सिंह और रंजीत सिंह को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में चारा ेमजदूर गंभीर रूप से झुलस गए। हादसे की सूचना पर सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे और घायल कर्मचारियों को एंबुलेंस से मदद से बीएसपी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया किंतु घायलों की हालत देखते हुए सेक्टर-9 स्थित अस्पताल रेफर किया गया है। घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

26 April, 2023

अमित शाह ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर हमला बोला भगवान के नाम पर घोटाला किया,
कोयला घोटाला, अन्न घोटाला, रेत घोटाला समेत तमाम घोटाला करते है ।
पूर्व CM भूपेश बघेल की चुनाव से पहले मुश्किलें बढ़ी, महादेव ऐप मामले में FIR दर्ज
ईडी के अनुसार, अनुमानित आय करीब 6,000 करोड़ रुपये है
जांजगीर में विजय संकल्प रैली मै शाह ने कहा भाजपा का वादा पत्थर की लकीर
वर्ष 2014 में छत्तीसगढ़ में 11 में से 10 सीटें भाजपा को दी थीं।
(रायपुर) बस्तर से सरगुजा तक हर घर जल का लक्ष्य हो रहा पूरा
हर घर नल से जल के लिए छत्तीसगढ़ के बजट में 4 हजार 5 सौ करोड़ रूपए का प्रावधान
बघेल ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर की महादेव ऐप पर प्रतिबंध लगाने की मांग की
''इसे रोकने के लिए कदम उठाए जाने चाहिए,