Hindi News Portal
छत्तीसगढ़

भिलाई स्टील प्लांट में हादसा, आग से 4 कर्मचारी झूलसे

भिलाई, 25 अप्रैल ;दुर्ग जिले कि भिलाई में स्थित भिलाई स्टील प्लांट में मंगलवार को हॉट मैटल छिटकने से वहां पड़े ऑयल में आग लग गई। इसकी चपेट में आकर चार कर्मचारी झुलस गए। हादसे के बाद सभी को एंबुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से दो कर्मचारियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। चारों कर्मचारी ठेका श्रमिक हैं।
मिली जानकारी के अनुसार एसएमएस-2 में ठेका श्रमिक काम कर रहे थे इसी दौरान शाम को अचानक पिघलता हुआ हॉट मैटल छिटका और आसपास फैले ऑयल पर गिर गया, इसके चलते ऑयल ने आग पकड़ ली औरी वहां काम कर रहे श्रमिक रमेश मौर्य, राजू तांडी, अमित सिंह और रंजीत सिंह को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में चारा ेमजदूर गंभीर रूप से झुलस गए। हादसे की सूचना पर सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे और घायल कर्मचारियों को एंबुलेंस से मदद से बीएसपी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया किंतु घायलों की हालत देखते हुए सेक्टर-9 स्थित अस्पताल रेफर किया गया है। घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

26 April, 2023

बघेल ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर की महादेव ऐप पर प्रतिबंध लगाने की मांग की
''इसे रोकने के लिए कदम उठाए जाने चाहिए,
छत्तीसगढ़; शासकीय कर्मियों को इस माह के अंत तक मिल सकता है 4 प्रतिशत डीए, भारत निर्वाचन आयोग से अनुशंसा
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा इस संबंध में भारत निर्वाचन आयोग से अनुशंसा कर दी है
महादेव ऐप केस में बड़ा ऐक्शन, 18 लोगों पर गैंगस्टर की कार्रवाई; डी-कंपनी से भी तार जुड़े |
26 से ज्यादा बैंक अकाउंट मिले हैं और 1.5 करोड़ की रकम भी जब्त
प्यार की खातिर जवान नक्सलियों के गढ़ में घुस गया नक्सली अपहरण कर ले गए
ब्लॉक अध्यक्ष ने वीडियो जारी कर नक्सलियों से जवान की रिहाई के लिए अपील की
छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा: एक ही परिवार के चार लोगो की शिवनाथ में डूबेने से मोत
ललित साहू के परिवार में पत्नी सहित दो बच्चे शामिल हैं