Hindi News Portal
राज्य

कभी कानून ब्यवस्था को ह्वील चेयर पर पहुंचाने वाला खुद ह्वील चेयर पर पड़ा है : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

मऊ 3 मई ; जिले में प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को नगर निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मऊ की धरती ऋषि मुनियों की तपस्थली रही है यह धरती महान साहित्यकार पंडित श्याम नारायण पाण्डेय की रही है। मऊ के विकास में कल्पनाथ राय के योगदान को भी भुलाया नहीं जा सकता इसी धरती से स्वामी सहजानंद सरस्वती ने देश को एक दिशा दी, जहां एक ओर यहां की पहचान साहित्य संस्कृति और विकास का रहा वहीं इस शहर को कफ्र्यू और दंगों के नाम से जाना जाने लगा।
मुख्तार अंसारी का नाम लिए बगैर इशारों में कहा कि जो लोग यहां की कानून ब्यवस्था को ह्वील चेयर पर पहुंचा ने वाले थे । आज खुद ह्वील चेयर पर पड़े हैं। बुआ और बहुआ की सरकार ने इनको बढ़ावा दिया। उन्होंने विपक्षी दलों बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी की पूर्व सरकारों पर प्रहार करते हुए कहा कि पूर्व की सरकारों में पहले अराजकता का राज था। लेकिन अब डबल इंजन की सरकार आने से कानून व्यवस्था का राज है। कभी जिन युवाओं के हाथों में तमंचा थमा दिया जाता था आज उनके हाथ में लैपटॉप थमा दिया है।
आज गुंडा माफिया सड़क पर सीना चैड़ा करके नहीं घूमता। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव परिणामों से केंद्र एवं राज्य सरकार की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ेगा लेकिन निकाय चुनाव में भाजपा के बहुमत में आने पर विकास की गति को और बढ़ावा मिलेगा। कहा कि कभी शहर में कूड़े का अंबार हुआ करता था आज साफ सफाई की ब्यवस्था दुरुस्त हुई है। उन्होंने कहा कि जी 20 जैसे दुनिया के 20 बड़े देशों के नेतृत्व से भारत की प्रतिष्ठा लगातार बढ़ी है।
उन्होंने कहा कि गरीबों को मकान, शौचालय, उज्जवला योजना और मुफ्त इलाज आदि की सुविधा मिलने से गरीबों का लाभ हो रहा है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 से पूर्व प्रदेश में अराजकता का माहौल था। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार 2 करोड़ युवाओं को टैबलेट देने का कार्य कर रही है वहीं एक करोड़ युवाओं को नौकरी देने का अभियान चला रही है। उन्होंने केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की चर्चा करते हुए आगामी नवीन योजनाओं का विस्तार से वर्णन किया।
अंत में उन्होंने पार्टी के नगर निकाय और नगर पालिका से अध्यक्ष और सदस्य पदों के भाजपा प्रत्याशियों को जिताने की अपील की। तथा कहा कि यदि आप भाजपा प्रत्याशियों को जिताते हैं तो ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी और विकास के लिए पैसे की कमी नहीं आने दूंगा।

 

03 May, 2023

लाखों वाहनचालक ध्यान दें … टोल प्लाजा की पर्ची महंगी हुई , 1 अप्रैल से नई दरें लागू
करीब तीन लाख वाहन चालकों पर असर पड़ेगा।
कर्नाटक मै सूखे पर सियासत केन्द्र से पैसा नहीं मिलने का आरोप, केंद्रीय वित्त मंत्री बोलीं- एक-एक पैसा दे दिया गया है
सिद्धारमैया ने अब सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया
हाईकोर्ट का बड़ा फैसला ,UP मदरसा बोर्ड एक्ट 2004 असंवैधानिक करार दिया
उत्तर प्रदेश में लगभग 25 हजार मदरसे हैं
अकाली-भाजपा में जल्द हो सकता है गठबंधन का ऐलान, सीट बटवारे को लेकर मंथन
दोनों दल मिलकर चुनाव लड़ सकते हैं
चुनाव आयोग ने 24 घंटे के अंदर बंगाल के डीजीपी को फिर बदला, अब संजय मुखर्जी को कमान
आयोग ने राज्य सरकार से उसके बदले तीन नाम मांगे थे