Hindi News Portal
राजनीति

पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद उमाभारती ने रेल मंत्री से सफर के दौरान शताब्दी में टीटीई के व्दारा किये व्यवाहार की शिकायत की ।

भोपाल,05 मई : ट्रेनों में चेकिंग के लिए चलने वाले टीटीई (ट्रेन टिकट इंस्पेक्टर) के कारण यात्रियों के साथ विवाद सामने आते रहते हैं। इसी तरह का मामला पूर्व सीएम उमा भारती के साथ सामने आया है। उमा शताब्दी एक्सप्रेस के टीटीइ के बर्ताव से नाराज हो गई। उन्होंने ट्वीट कर इसकी शिकायत रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से की है। उमा की शिकायत के बाद सभी टीटीई को निलंबित कर दिया गया है। उमा ने ट्वीट कर लिखा, जब से नई दिल्ली-भोपाल शताब्दी ट्रेन शुरु हुई है, तब से मैं इस ट्रेन में यात्रा करती आ रही हूँ। मैं पहले खजुराहो से सांसद थी, तब झांसी से बैठती थी, फिर भोपाल से सांसद हो गई। शताब्दी में खूब बैठी। ऐसा पली बार हुआ कि मुझे आज शताब्दी ट्रेन में झांसी से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन की यात्रा के दौरान शिकायत करनी पड़ रही है। मैं आज झांसी से बैठी, तो मेरा डिब्बा पूरा खाली था। मैं थी और मेरे सुरक्षाकर्मी मेरी देखरेख के लिए आना-जाना कर रहे थे। अचानक बीना स्टेशन के बाद चार-पांच टीटीई लोगों का झुंड बैठा। उनका बर्ताव, यूनिफॉर्म, कार्य स्थली और जिम्मेवारी के अनुरूप नहीं था। मेरी सिक्योरिटी वालों की शिकायत पर ट्रेन सुपरिटेंडेंट ने स्थितियों को नियंत्रित किया। मेरे सुरक्षाकर्मियों ने इस संबंध में रेलवे से शिकायत की है। हमारी भोपाल-झांसी-नई दिल्ली की शताब्दी ट्रेन की छवि बहुत अच्छी है, आज का कृत्य देखकर, मुझे उस छवि की चिंता है। उमा ने रेल मंत्री के साथ रेल मंत्रालय, पश्चिम मध्य रेलवे के जीएम को ट्वीट कर शिकायत की है।

05 May, 2023

शिवसेना उद्धव गुट ने लोकसभा चुनाव के लिए, 16 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान
कांग्रेस की सांगली सीट से भी उद्धव की शिवसेना ने अपना उम्मीदवार उतार
ED की दिल्ली में AAP नेता दीपक सिंघला के घर पर छापेमारी
आप पार्टी के सह प्रभारी होने के साथ महाराष्ट्र और गोवा में पार्टी के प्रभारी भी हैं।
छिंदवाड़ा में ’बूथ विजय अभियान में लोकसभा प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह ने बैठक को संबोधित किया
जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाना आवश्यक ; डॉ. महेन्द्र सिंह
प्रदेश कार्यालय मै होली मिलन समारोह प्रदेश अध्यक्ष ओर संगठन ने कर्मचारीयो को गुलाल लगाकर दी शुभकामनाएं
भाजपा की प्रत्येक सफलता में आप सभी का अमूल्य योगदान ; विष्णुदत्त शर्मा
CM केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में INDIA 31 को रामलीला मैदान में प्रदर्शन
मंत्री गोपाल राय, कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली और लेफ्ट नेताओं ने केजरीवाल की गिरफ्तारी पर अपना विरोध