Hindi News Portal
मध्यप्रदेश

गृह मंत्री डॉ मिश्रा ने दतिया 5 करोड़ की लागत से बननेवाली सड़क निर्माण कार्य का पुजन और शिलान्यास किया

दतिया 7 मई ; गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि दतिया का विस्तार होने के कारण सभी क्षेत्रों में दतिया का चहुमुखी विकास हुआ है। जिले में सड़कों का जाल बिछने के कारण आज दतिया के किसी भी कोने से अन्य स्थान तक आसानी से आ एवं जाया जा सकेगा।गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा रविवार को दतिया में लगभग 5 करोड़ की लागत से बनने वाले बड़े फुब्बारे से ग्वालियर एनएच हाईवे तक सड़क निर्माण कार्य के शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
गृह मंत्री डॉ.मिश्रा ने कहा कि दतिया में 15 वर्ष पहले एक भी फोरलेन सड़क नहीं थी। लेकिन आज सड़कों के मामले में दतिया में जाल बिछा हुआ है। जिससे एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र में आने एवं जाने में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं है। उन्होंने कहा कि सब्जी मंड़ी से सीधा हाईवे पर वाहनों को आते-जाते देखा जा सकेगा।
गृह मंत्री ने कहा कि दतिया में स्थित वीर सिंह जूदेव पैलेस पर रात्रि में जगमगाने वाली रंग-बिरंगी लाईट, नौनेर में स्थित बेटनरी कॉलेज पर आसानी से देखा जा सकेगा।उन्होंने कहा कि उनाव सूर्य मंदिर वायपास लगभग 50 करोड़ की लागत का सड़क निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होगा। इसके साथ इन्दरगढ़ से समथर सड़क का निर्माण कार्य भी 32 करोड़ की लागत से किया जायेगा।
कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रशांत ढेंगुला, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि योगेश सक्सैना, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि धीरू दांगी, पूर्व विधायक प्रदीप अग्रवाल, पूर्व विधायक डॉ. आशाराम अहिरवार, विपिन गोस्वामी, सहित पंचायत के मुख् यकार्यपालन अधिकारी कमलेश भार्गव, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री मनीष उदैनिया, पार्षदगण नगर पालिका सहित जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

07 May, 2023

देश की जनता अपना अमूल्य मत इंडी गठबंधन को देकर खराब नहीं करेगी - डॉ. नरोत्तम मिश्रा
इंडी गठबंधन बेल और जेल वाले नेताओं का जमावड़ा है,
कूनो राष्ट्रीय उद्यान मै चीतों की वजह से आदिवासियों की जिंदगी बदल रही ,
सहरिया जनजाति के लिए आरक्षित श्योपुर के कराहल ब्लाक से रिपोर्ट
नागौद के नाराज भाजपा विधायक को मनाने प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे
सिद्धार्थ कुशवाहा कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं
अमित शाह ने छिंदवाड़ा में ऊंट खाना स्थित राम मंदिर में दर्शन किए
रोड शो हुआ, और पार्टी के नेताओं को जीत का मंत्र भी दिया।
राजगढ़ से कांग्रेस उम्मीदवार के माथे पर मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य बनाने का कलंक है :शिवराज
पूर्व मुख्यमंत्री ने राजगढ़ लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी रोडमल नागर के समर्थन में जनसभा और नामांकन दाखिल कार्यक्रम में हुए शामिल। -