Hindi News Portal
स्वास्थ

15 को सभी शासकीय अस्पतालों में लगाया जाएगा स्वास्थ्य मेला

भोपाल : शुक्रवार, मई 12, सभी हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर में 15 मई को स्वास्थ्य मेला आरोग्यम-ओवरऑल वेल बीइंग लगाया जायेगा। हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर में शहरी स्वास्थ्य संस्थाएँ, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, उप स्वास्थ्य केन्द्र और मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक शामिल हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी कि भोपाल जिले की सभी एचडब्ल्यूसी के अधिकारियों मेले में की जाने वाली गतिविधियों के संबंध में निर्देश दिये गये हैं।
मेले में तम्बाकू के प्रयोग पर नियंत्रण किये जाने के लिये परामर्श देना, स्वच्छता और स्वास्थ्य पर वार्ता, किशोरियों के लिये सेनेटरी नेपकिन के प्रयोग के लिये जागरूकता, 60 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजन के जाँच केम्प, एनसीडी स्क्रीनिंग में डायबिटीज, हाईपरटेंशन, कैंसर और आँखों की जाँच की जायेगी। मेले में टीबी की स्क्रीनिंग और जागरूकता बढ़ाने के कार्यक्रम भी किये जायेंगे। मेलों में आयोजित कार्यक्रमों का सोशल मीडिया के माध्यम से भी प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
मेले की जानकारी सोशल मीडिया एकाउंट पर अपलोड करेंगे। बताया गया कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत माह की प्रत्येक 14 तारीख को हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर पर स्वास्थ्य मेला लगाया जाता है। मई माह में 14 तारीख को अवकाश होने से 15 मई को स्वास्थ्य मेले लगाये जायेंगे।

12 May, 2023

अकल दाढ़ के दर्द से राहत पाने के लिए आजमाएं ये 5 घरेलू नुस्खे
अपनाकर आप इस दर्द से जल्द राहत पा सकते हैं।
सी.एम.एच.ओ. ने पल्स पोलियो अभियान में लापरवाही करने पर अधिकारी और कर्मचारियों के विरुध्द कार्यवाही की
10 से अधिक स्वास्थ्य अधिकारी और कर्मचारियों के वेतन काटने के निर्देश दिए
पुदीना बड़े काम आ सकता है, जानिए इस्तेमाल करने के 5 तरीके
इस्तेमाल मुंह की बदबू को दूर करने के लिए किया जा सकता है।
15 को सभी शासकीय अस्पतालों में लगाया जाएगा स्वास्थ्य मेला
एचडब्ल्यूसी के अधिकारियों मेले में की जाने वाली गतिविधियों के संबंध में निर्देश दिये गये हैं।
घी मै भुनकर मखाने खाने से और कीतनी मात्रा मै खाना चाहिये जाने नही तो पेट की गंभीर बीमारी हो सकती ।
मखाना शरीर के लिए जितना फायदेमंद होता है उतना ही ज्यादा नुकसानदायक भी है.