Hindi News Portal
खेल

भारत ने 500वें टेस्ट में 197 रनों से जीत हासिल की

भारत ने अपने 500वें टेस्ट में न्यूज़ीलैंड को 197 रन से हरा दिया है. कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारत ने दूसरी पारी में न्यज़ीलैंड के सामने जीतने के लिए 434 रन का लक्ष्य रखा था. मैच के अंतिम दिन सोमवार को न्यूज़ीलैंड की पूरी टीम 236 रन बनाकर पैवेलियन लौट गई. भारत की ओर से अश्विन ने 132 रन देकर छह विकेट चटकाए.मोहम्मद शमी ने दो ओवर में 18 रन देकर दो विकेट हासिल किया.
न्यूज़ीलैंड की ओर से राॉन्की ने 80 रन बनाए. वहीं सैनटनर ने 71 रन का योगदान दिया. इनके अलावा न्यूज़ीलैंड का कोई भी बल्लेबाज टिककर खेल नहीं पाया. भारत ने पहली पारी में 318 रन बनाए थे, जवाब में न्यूज़ीलैंड की टीम 262 रनों पर सिमट गई थी.
भारत ने अपनी दूसरी पारी पांच विकेट के नुक़सान पर 377 रन बनाकर घोषित कर दी थी.
भारत ने पहली पारी की 56 रन की बढ़त के साथ न्यूज़ीलैंड को जीत के लिए 434 रन का लक्ष्य दिया था. पहली पारी में भारत की ओर से मुरली विजय ने 65 और चेतेश्वर पुजारा ने 62 रन बनाए थे. न्यूज़ीलैंड के वॉल्ट और सैनटनर को तीन-तीन विकेट मिले थे. वागरन ने दो बल्लेबाज़ों को आउट किया.
वहीं पहली पारी में न्यूज़ीलैंड की पूरी टीम 262 रन बनाकर आउट हो गई थी. कप्तान केन विलियम्सन ने 75 रन और टाम लैथम ने 58 रन का योगदान दिया.रविंद्र जडेजा ने न्यूज़ीलंड के पांच और आर अश्विन ने चार बल्लेबाज़ों को पवेलियन भेजा. भारत की दूसरी पारी में विजय ने 76 और पुजारा ने 78 रन का योगदान दिया. रोहित शर्मा 68 रन बनाकर नाबाद रहे.
सैनटनर ने 79 रन और सोढ़ी ने 99 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए.

27 September, 2016

भारत ने चौथा टेस्ट 5 विकेट से जीता, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त
हॉकी5एस विश्व कप में भारत ने केन्या को 9-4 से हराया
उत्तम सिंह के 3 गोल मदद की
प्रधानमंत्री मोदी ने नाशिक में 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सत का शुभारम्भ किया
प्रधानमंत्री ने रामायण से, विशेषकर वह अंश सुने , जिसमें भगवान राम के अयोध्या लौटने का वर्णन है।
प्रधानमंत्री मोदी ने नाशिक में 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सत का शुभारम्भ किया
प्रधानमंत्री ने रामायण से, विशेषकर वह अंश सुने , जिसमें भगवान राम के अयोध्या लौटने का वर्णन है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव 29वें आईईएस-डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ करेंगे
3 जनवरी से शुरू होगा , 400 खिलाड़ी होंगे शामिल