Hindi News Portal
राजनीति

कमलनाथ ने भोपाल में कांग्रेस की ‘नारी सम्मान योजना’ रथ को हरी झंडी दिखायी ।

भोपाल, : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बुधवार को अपने निवास से कांग्रेस द्वारा शुरू की गई नारी सम्मान योजना अभियान के तहत जिला शहर कांग्रेस भोपाल के कार्यकारी अध्यक्ष राजकुमार सिंह द्वारा तैयार किये गये नारी सम्मान योजना के छह रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उक्त रथों पर नारी सम्मान योजना की जानकारी दी गई है, जिन्हंे कांग्रेस के वचन पत्र में शामिल किया गया है और कांग्रेस सरकार आने पर उन्हें पूरा किया जायेगा। उक्त रथ भोपाल सहित पूरे प्रदेश मै घूमेंगे और कमलनाथ जी के द्वारा महिलाओं के लिए 1500 रू. महीने और 500 रू. में घरेलू रसोई गैस सिलेण्डर की गई घोषणा एवं तत्कालीन कमलनाथ सरकार की जनहितेषी योजनाओं का प्रचार-प्रचार करेंगे।
जिला शहर कांग्रेस भोपाल के कार्यकारी अध्यक्ष सिंह ने बताया कि कमलनाथ जी द्वारा बीते दिनों शुरू की गई कांग्रेस की नारी सम्मान योजना के प्रचार प्रसार के लिए पूरे जिले में भ्रमण के लिए निकाले गये रथों पर कांग्रेस सरकार आने पर महिलाओं को दिये जाने वाली सुविधाओं के बारे में प्रचारित-प्रसारित किया जायेगा।
इस अवसर पर भोपाल जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश मिश्रा, जितेन्द्र मिश्रा, पाराशर, सुजीत पाण्डेय, रामराज तिवारी, एल.के. पांडे, छावरिया, गिरीश शर्मा सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित थे।

18 May, 2023

प्रियंका गांधी का मध्य प्रदेश में दखल और सक्रियता रहने के संकेत
कांग्रेस 12 जून को जबलपुर से चुनाव प्रचार अभियान का शंखनाद करने वाली है
धार में पूर्व अध्यक्ष की मनमानी के चलते भाजपा में गुटबन्दीबाजी सामने आई
विधायक बनने की चाह मैं पूरे धार संसदीय क्षेत्र का सत्यानाश कर दिया
कार्यकर्ता वृहद जनसंपर्क अभियान को सफल बनाने में जुट जाएं : विष्णुदत्त शर्मा
प्रदेश अध्यक्ष ने खजूराहो लोकसभा क्षेत्र की बैठक को किया सम्बोधित
मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर महाजनसंपर्क अभियान में जुटे हर मोर्चा : हितानंद
अभियान के दौरान अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यकर्ता विधानसभा स्तर पर अजा छात्रावासों में जाकर युवाओं से संवाद करे ।
तृणमूल बंगाल को अफगानिस्तान बनाना चाहती है : दिलीप घोष
राज्यभर में बम और बंदूकों का खेल हो रहा है. बम मार कर डराने की कोशिश हो रही है.