Hindi News Portal
राज्य

यहा कौडिय़ों के भाव मै मिल रही है 5000 में बाइक और 10 हजार में कार,

गोपालगंज 19 मई; यदि आप भी गाडिय़ों के शौकीन हैं और सस्ते दाम पर बाइक-कार, ट्रक खरीदना चाहते हैं तो शराबबंदी वाले बिहार में चले आइए। जी हां, यहां सस्ते दाम पर नीलामी में गाडिय़ां मिल रहीं हैं। गोपालगंज में मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग ने वाहनों की नीलामी के लिए नयी सूची जारी की है। इनमें बाइक, स्कूटी, कार, ऑटो, पिकअप, ट्रक व बस समेत छोटी-बड़ी 123 गाडिय़ां हैं, जिनकी इसी सप्ताह नीलामी होगी। नीलामी प्रक्रिया ऑफलाइन होगी और लाखों की गाडिय़ां हजारों में मिलेंगी। लेकिन, इसके लिए पहले आवेदन करना होगा और फिर नीलामी की प्रक्रिया से गुजरना होगा।
बिहार में नई नियमावली के तहत पकड़े गए वाहनों की जिला स्तर पर ही नीलामी होने जा रही है। मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग के अनुसार, गोपालगंज में 123 वाहनों की नीलामी 24 और 25 मई को होने जा रही है। उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि शराबबंदी कानून के तहत पकड़े गए वाहनों की कलेक्ट्रेट परिसर में नीलामी होगी। छोटी-बड़ी सभी 2022 से पहले पकड़ी गयी गाडिय़ों की नीलामी के लिए सूची जारी कर दी गयी है।
नीलामी के लिए वाहनों की सूची और रेट जारी किए गए हैं जिस वाहन को लेना होगा, उसके लिए विभाग के नाम से निर्धारित रेट की 20 फीसद रकम का डिमांड ड्राफ्ट और आवेदन उत्पाद विभाग के कार्यालय में जमा करना होगा। उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार के मुताबिक आवेदन करने के लिए 22 मई तक तिथि निर्धारित की गयी है। आवेदन करनेवाले को ही बोली प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा और जो आवेदक सबसे अधिक बोली लगाएगा, उसे ही वाहन दिया जाएगा।

19 May, 2023

लाखों वाहनचालक ध्यान दें … टोल प्लाजा की पर्ची महंगी हुई , 1 अप्रैल से नई दरें लागू
करीब तीन लाख वाहन चालकों पर असर पड़ेगा।
कर्नाटक मै सूखे पर सियासत केन्द्र से पैसा नहीं मिलने का आरोप, केंद्रीय वित्त मंत्री बोलीं- एक-एक पैसा दे दिया गया है
सिद्धारमैया ने अब सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया
हाईकोर्ट का बड़ा फैसला ,UP मदरसा बोर्ड एक्ट 2004 असंवैधानिक करार दिया
उत्तर प्रदेश में लगभग 25 हजार मदरसे हैं
अकाली-भाजपा में जल्द हो सकता है गठबंधन का ऐलान, सीट बटवारे को लेकर मंथन
दोनों दल मिलकर चुनाव लड़ सकते हैं
चुनाव आयोग ने 24 घंटे के अंदर बंगाल के डीजीपी को फिर बदला, अब संजय मुखर्जी को कमान
आयोग ने राज्य सरकार से उसके बदले तीन नाम मांगे थे