Hindi News Portal
राज्य

जमीन के टुकड़े के लिये लोहे की रॉड से एक ही परिवार के चार सदस्यों की हत्या,


भुवनेश्वर 23 मई: ओडिशा में बरगढ़ जिले के झिकीझीकी गांव में भूमि विवाद को लेकर दो बच्चों सहित एक ही परिवार के चार सदस्यों की उनके एक रिश्तेदार ने कथित रूप से लोहे की रॉड से हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान गुरुदेव बाग, उनकी पत्नी सिबागरी बाग, उनके पुत्र चूड़ामाई (15) और पुत्री श्रावणी (10) के रूप में की गयी है।
उन्होंने बताया कि आरोपी और पीड़ित लंबे समय से एक जमीन के टुकड़े को लेकर आपस में झगड़ा चल रहा था। आरोपी सोमवार की रात मृतक के घर में घुस गए और चारों पर लोहे की रॉड से वार कर दिया, जिससे चारों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। आगे की जांच शुरू कर दी है।

23 May, 2023

उम्रकैद की सजा सुनाकर माफिया डान डिप्रेशन में पहुचा
जेल में अफसर परेशान है की वह किसी से बात, नहीं कर रहा इशारों से जवाब दे रहा
सीएम नितिश कुमार का ड्रीम प्रोजक्ट गंगा नदी पर बन रहा 1700 करोड लागत से बनने वाल पुल पानी बहा
महासेतु का निर्माण एसपी सिंगला कंपनी द्वारा किया जा रहा है।
हावड़ा स्टेशन पर जिन्दा लौटे यात्रियों ने बताया मौत को करीब से देखने का डरावना अनुभव
कहा- ईश्वर की कृपा से ही बची उन लोगों की जान
अंतर्राष्ट्रीय बाल सुरक्षा दिवस पर पोखर में डूबने से तीन नाबालिग भाईयों की मौत
सूचना पर तत्काल ही पुलिस मौके से पहुंच गई।
संपत्ति के लिए महिला ने पति का दाह संस्कार घर पर ही किया, घर में चिता जलती देख लोग दंग रह गए
तबियत ठीक नहीं थी और तड़के उनका निधन हो गया।