Hindi News Portal
विदेश

एनआईए की 5 सदस्यीय टीम लंदन पहुंची, भारतीय दूतावास पर हमले की जांच करेगी

नई दिल्ली 23 मई,। ब्रिटेन के लंदन स्थित भारतीय दूतावास में खालिस्तान समर्थकों के उपद्रव की जांच एनआईए कर रही है। एनआईए की एक टीम इस केस की जांच के लिए लंदन पहुंची है औऱ टीम में 5 ऑफिसर हैं। खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह पर पंजाब पुलिस की कार्रवाई के बीच लंदन में उसके समर्थकों ने उपद्रव मचाया था। अमृतपाल के समर्थकों ने हाई कमिशन ऑफिस पर लगे तिरंगे का अपमान भी किया था। एनआईए की नजर अब अमृतपाल सिंह के हैंडलर अवतार सिंह खांडा, गुरचरण सिंह और जसवीर सिंह पर होगी।
बता दें कि गृह मंत्रालय ने नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी को इस केस की जांच टेकओवर करने को कहा था। बाद में एनआईए एक्शन में आई पंजाब पुलिस की स्पेशल सेल से एफआईआर की कॉपी और अन्य जरूरी जानकारी मांगी थी। भारतीय हाई कमिशन के बाहर उपद्रव को लेकर गृह मंत्रालय ने भी ब्रिटिश अधिकारियों से बात की थी। मंत्रालय ने ब्रिटेन से हाई कमिशन की सुरक्षा और खालिस्तानी गतिविधियों पर नजर रखने कहा था।
00

23 May, 2023

अपने बच्चों की हत्या के आरोप में 20 साल जेल में बिताने के बाद निर्दोष साबित हुई महिला
फोलबिग को 2003 में हत्या के मामलों में जेल में डाल दिया गया था।
जापान की प्रजनन दर में लगातार सातवें साल मै गिरावट
पहली बार यह संख्या 8 लाख से नीचे गिर गई।
खालिस्तान समर्थकों को झटका, भारतीय समुदाय की शिकायतों के बाद सिडनी ने रद्द किया कार्यक्रम
4 जून को यह कार्यक्रम सिडनी मेसोनिक सेंटर में आयोजित किया जाना था।
26/11 अटैक में था शामिल लश्कर-ए-तैयबा के खास कमांडर भुट्टावी की पाक जेल में मौत,
हाफिज सईद के बहनोई के साथ आतंकवादी हरकतों में शामिल होने के आरोप
कनाडा के सस्केचेवान सरकार का बड़ा फैसला सिख मोटरसाइकिल सवारों को हेलमेट पहनने से छूट,
सार्वजनिक सडक़ों पर मोटरसाइकिल चलाते समय सभी मोटरसाइकिल चालकों के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य है।