Hindi News Portal
मध्यप्रदेश

कूनो में दम तोड़ चीते ! 2 और बच्चों की मौत, अब तक 3 शावकों की गई जान

भोपाल 25 मई मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क से एक और बुरी खबर सामने आ रही है। भारत में जन्मे दो और चीता शावकों की मौत हो गई है। 3 दिन में 3 शावकों की मौत हो गई है। मादा चीता ज्वाला ने पिछले दिनों चार शावकों को जन्म दिया था। शावकों की मौत के लिए कूनो प्रबंधन ने चिलचिलाती गर्मी को जिम्मेदार बताया है। कूनो में 2 महीने के भीतर 3 शावकों समेत 6 चीतों की मौत हो गई है। अब यहां कुल 18 चीते बचे हैं।
प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) मध्य प्रदेश की ओर से एक प्रेसनोट जारी करके पूरी स्थिति साफ की गई है। उन्होंने कहा है कि 23 मई को एक शावक की मौत के बाद तीन शावकों और मादा चीता ज्वाला को पालपुर में तैनात डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया था। दोपहर में निगरानी के दौरान शेष 3 शावकों की स्थिति सामान्य नहीं लगी। तीनों शावकों की असामान्य स्थिति और गर्मी को देखते हुए प्रबंधन ने और डॉक्टरों की टीम ने आवश्यक उपचार का फैसला किया।
2 शावकों की स्थिति अत्यधिक खराब होने की वजह से इलाज के दौरान सभी प्रयास के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। एक शावक को गंभीर हालत में आईसीयू में रखा गया है। इलाज के लिए नामीबिया और साउथ अफ्रीका के सहयोगी चीता विशेषज्ञों से लगातार सलाह ली जा रही है। एक शावक वर्तमान में आईसीयू में है और स्थिति स्थिर है। मादा चीता ज्वाला को स्वस्थ बताया गया है। कूनो प्रबंधन की ओर से बताया गया है कि चीता शावक कमजोर, सामान्य से कम वजन और अत्यधिक डिहाइड्रेटेड पाए गए हैं।

25 May, 2023

प्रियंका गांधी 12 को जबलपुर मै चुनाव अभियान का आगाज करेंगी पांच गारंटी का ऐलान कर सकती हैं
पीसीसी प्रमुख कमलनाथ अपनी जनसभाओं में पहले ही इन घोषणाओं का जिक्र कर चुके हैं।
राम राजा पहाड़ पर भगवान परशुराम की 108 फुट उंची प्रतिमा की स्थापना का 12 जून को भूमि पूजन, होगा ।
विशाल शोभायात्रा भी निकलेगी जिसमै ,स्वामी अवधेशानंद गिरि स्वामी रामभद्राचार्य सहित संतों और पीठाधीश्वरों सहित,सीएम शिवराज भी होंगे शामिल
गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने मोटर ड्रायविंग ट्रेनिंग एण्ड रिसर्च इन्स्टीट्यूट का शिलान्यास किया
दतिया शैक्षणिक हब के रूप में उभर रहा है। विभिन्न संस्थानों का निर्माण किया जा रहा है।
सागर मै भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के खिलाफ विवादित बयान देने पर महापौर प्रतिनिधि और जिला मंत्री को नोटिस
भाजपा ने नोटिस जारी किए
कूनो में दम तोड़ चीते ! 2 और बच्चों की मौत, अब तक 3 शावकों की गई जान
मादा चीता ज्वाला को स्वस्थ बताया गया है