Hindi News Portal
देश

अमित शाह करेंगे हिंसाग्रस्त मणिपुर का दौरा, राज्य में शांति बनाए रखने की अपील

नई दिल्ली 25 मई; केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि वह जल्द ही मणिपुर जाएंगे और पूर्वोत्तर राज्य में तीन दिन रुकेंगे। उन्होंने कहा कि हिंसा प्रभावित राज्य में शांति स्थापित करने के लिए वह मणिपुर के लोगों से बात करेंगे। उनका यह बयान बुधवार को मणिपुर में हिंसा की ताजा घटनाओं के बाद आया है। अमित शाह ने कहा कि मैं खुद कुछ दिनों के बाद मणिपुर जाऊंगा और तीन दिन वहां रहूंगा और शांति स्थापित करने के लिए मणिपुर के लोगों से बात करूंगा।
मणिपुर में हिंसा के बारे में बात करते हुए अमित शाह ने कहा कि अदालत के फैसले के बाद मणिपुर में झड़पें हुईं। मैं दोनों समूहों से अपील करूंगा कि वे शांति बनाए रखें और सभी के लिए न्याय किया जाएगा। पुलिस ने गुरुवार को बताया था कि ताजी हिंसा में संदिग्ध उग्रवादियों की फायरिंग से 1 व्यक्ति की मौत हो गई थी जबकि एक अन्य घायल हुआ है। पुलिस ने बताया कि राहत शिविरों में रह रहे लोगों को सूचना मिली थी कि विरोधी पक्ष आगजनी करने वाला है, जब ये लोग मौके पर पहुंचे तो उन पर फायरिंग हुई थी।

25 May, 2023

मानसिक रोगी के एयरपोर्ट पर बम की अफवाह फैलाने से हडंकप मचा
बम की अफवाह फैलाने वाले को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई
ओडिशा ट्रेन त्रासदी की जांच के लिए सीबीआई टीम बालासोर पहुंची
रविवार को ट्रेन हादसे की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) जांच की सिफारिश की थी।
पहलवानों के केस पुलिस एक्शन में ,सांसद बृजभूषण शरण सिंह के घर पर दिल्ली में दबिश दी
टीम ने घर में काम करने वाले 12 लोगों के बयान दर्ज किए
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हादसे की सीबीआई जांच की सिफारिश की
रेलवे सुरक्षा आयुक्त ने हादसे के कारण का पता लग गया आगे जांच जारी
ट्रेन हादसे के बाद सरकार की एडवाइजरी, बेवजह फ्लाइट का किराया न बढ़ाएं
मंत्रालय ने चेतावनी भी दी है कि अगर इस तरह की कार्रवाई पाई जाती है तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।