Hindi News Portal
धर्म

कटनी में कुम्भ से पहले महाकुंभ शंकराचार्य सहित स्वामी अवधेशानंद, श्री श्री रविशंकर, सहित अखाड़ा परिषद, महामंडलेश्वर शामिल होंगे

कटनी/भोपाल मध्य प्रदेश के विजयराघाववगढ़ (कटनी) में सिंहस्थ कुंभ के पहले ही कुंभ लगने जा रहा है। श्री हरिहर तीर्थ स्थल पर भगवान परशुराम की मूर्ति स्थापना के भूमिपूजन कार्यक्रम में देश भर के संतों का महाकुंभ में जमावड़ा होगा। 12 जून को होने वाले ।विश्व की सबसे ऊची भगवान परशुराम की 108 फीट ऊंची   प्रतिमा के भूमिपूजन कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान, स्वामी अवधेशानंद, श्री श्री रविशंकर, साध्वी रितंभरा, स्वामी कैलाशानंद, सतुआ बाबा सहित अखाड़ा परिषद, महामंडलेश्वर भी शामिल होगे । भूमिपूजन कार्यक्रम के बाद साधु-संतों  के द्वारा धर्म सभा का भी आयोजन होगा । पांच दिवसीय चलने वाले इस कार्यक्रम में प्रतिदिन विभिन्न अखाड़ों के महामंडलेश्वर और संतों के व्दारा ज्ञान की गंगा बहेगी । कार्यक्रम में जिले के लाखों श्रद्धालु भक्त इस कार्यक्रम शामिल होगे ।

कटनी जिले की विजयराघवगढ़ विधानसभा में बनने वाले श्री हरिहर तीर्थ स्थल पर आठ धातुओं से निर्मीत भगवान परशुराम की 108 फीट ऊंची मूर्ति की स्थापना वास्तु शास्त्र के अनुसार की जायगी । जिसका सर्वे पहले ही हो चुका है।

विजयराघवगढ़ को भगवान परशुराम की विशाल प्रतिमा के निर्माण के साथ ही इस क्षेत्र को धार्मिक नगरी के रूप में भी विकसित किया जाएगा। यहां पर अयोध्या में बन रहे ‌राम मंदिर की तरह ही मंदिर का निर्माण किया जायगा । इससे रहवासीयो को धार्मिक और आर्थिक लाभ होगा।

राजा पहाड़ के नाम से प्रचलित महानदी और कटनी नदी के संगम तट पर बनने वाले श्री हरिहर तीर्थ स्थल पर भगवान परशुराम की मूर्ति स्थापना के अलावा अन्य कई देवी-देवताओं ‌के मंदिर का निर्माण होगा। जिससे श्री हरिहर तीर्थ स्थल के नाम से नई पहचान मिलेगी।

विधायक संजय पाठक ने श्री हरिहर तीर्थ स्थल पर चल रहे निर्माण स्थल हो रहे  विकास कार्यो का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही उन्होने  बताया कि  भगवान परशुराम की विशाल मुर्ति की स्थापना से इस क्षेत्र को धार्मिक नगरी के तौर पर विकसित करने के साथ ही विजयराघवगढ़ को अलग पहचान भी

विधायक पाठक ने आगे बताया भूमिपूजन कार्यक्रम एवं निर्माण ग्रह दशा और वास्तु शास्त्र के अनुसार किया जाएगा। इसके लिए देशभर के साधु संतों से विचार विमर्श किया गया है। जल्द ही ड्राइंग डिजाइन तैयार कर कार्य को प्रारंभ किया जाएगा। और भगवान परशुराम की यह मूर्ति विश्व की सबसे ऊंची मूर्ति होगी । और यह हमारे लिए गौरवशाली पल है। भगवान परशुराम की मूर्ति  पूरे देशवासियों के लिए आकर्षण का केंद्र होगी। हरिहर तीर्थ क्षेत्र में बनने वाला मदिंर  अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का छोटा स्वरूप, है जिसमै नवदुर्गा, बारह ज्योतिर्लिंग, भारत माता का मंदिर, शबरी माता, निषादराज, हनुमान जी के साथ भगवान श्री कृष्ण जी के विराट स्वरूप की प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी।

श्री हरिहर तीर्थ स्थल पर होने पांच दिवसीय कार्यक्रम में पांच दिन तक रामभद्राचार्य जी के मुखार विन्द से रामकथा की गंगा बहेगी । भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीएम शिवराज सिंह चौहान के सहित स्वामी अवधेशानंद, श्री श्री रविशंकर, साध्वी रितंभरा, स्वामी कैलाशानंद और फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा सहित देश भर के गणमान्य लोगों भी इसमै शामिल होगे ।

 

30 May, 2023

चारधाम यात्रा के लिए एक हफ्ते में 12.48 लाख श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन कराकर रिकार्ड बनाया
पिछले साल एक सप्ताह में लगभग चार लाख यात्रियों ने पंजीकरण कराया था
अयोध्या मै रामलला का सूर्य तिलक हुआ, मस्तक पर सूरज की रोशनी चमकती रही आस्था का जनसैलाब उमडा ;
मंदिर परिसर श्रीराम के नारे के उद्घोष से गूंज उठा
अयोध्या धाम में रामनवमी पर्व को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध
रामनवमी मेला का 9 अप्रैल से शुभारंभ हो चुका है, 17 अप्रैल रामनवमी तक रहने वाला है।
52 दिन चलने वाली अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू होगी
15 अप्रैल से देशभर में अधिकृत बैंक शाखाओं में एडवांस बुकिंग प्रक्रिया शुरू होगी.
आज आपका दिन कैसा रहेगा राशिफल के अनुसार ,जाने
आज चैत्र कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि और गुरुवार का दिन 04-04-24 तारीख है।