Hindi News Portal
अपराध

कंट्रोल की दुकान से बना वह का 1,200 रुपए वेतन पाने वाला कर्मचारी करोड़पति

सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी जिले के एक गांव में एक ग्रामीण के यहां लोकायुक्त की छापेमारी में 1 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति मिली है। पंचायत के सरकारी राशन की दुकान में सेल्सेमैन का काम करने वाले सुरेश पांडे का वेतन मात्र 1,200 हैं लेकिन वो करोड़पति निकला। सरकारी कोटे की दुकान में भ्रष्टाचार भ्रष्टाचार का यह मामला सीधी जिले का है। यहां ग्राम पंचायत करौंदिया के एक सेल्समैन सुरेश पांडेय के खिलाफ आय से अधिक अवैध संपत्ति रखने की शिकायत लोकायुक्त को मिली थी। रीवा लोकायुक्त ने सुरेश पांडेय के दो घरों पर छापा मारा जिसमें एक करोड़ से ज्यादा की संपत्ति की बरामदगी हुई। कहां से आई सुरेश पांडे के पास इतनी संपत्ति रीवा लोकायुक्त पुलिस इस मामले की जांच में लगी है कि सुरेश पांडे के पास इतनी संपत्ति कहां से आई। सुरेश के घर से बहुत सारे सोने के गहने, डबल बैरल गन, चार गाड़ियां समेत कई दस्तावेज मिले हैं जिनकी जांच कर कुल संपत्ति का मूल्यांकन किया जा रहा है। इसका मतलब सुरेश पांडे के खिलाफ केस दर्ज सेल्समैन सुरेश पांडे के खिलाफ पुलिस ने आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में केस दर्ज किया है। इससे पहले भी इसी इलाके में मिल चुका ऐसा ही करोड़पति आय से अधिक संपत्ति के मामले में 19 सितंबर को रीवा पुलिस टीम ने ग्राम पंचायत सचिव युवराज के घर पर छापेमारी की थी जिसमें उसके पास एक करोड़ से अधिक के जायदाद मिले थे।

 

01 October, 2016

बिग बॉस विजेता मुनव्वर फारूकी हिरासत में हुक्का पार्लर में पकड़े गए
कोटपा के तहत मामला दर्ज किया गया है
रेप मामले में दोषी आसाराम बापू को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली, मांगी थी जमानत
आसाराम ने चिकित्सा के आधार पर अंतरिम जमानत मांगी थी।
दो खूंखार आतंकी इलाज कराने जेपी अस्पताल पहुंचे , छावनी में तब्दील हुआ परिसर
भोपाल सेंट्रल जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं।
हरदा पटाखा फैक्ट्री का आरोपी मालिक, दिल्ली जाते वक्त गिरफ्तार
ब्लास्ट में 13 लोगों की हुई थी मौत, 125 से अधिक घायल हुए
सचिन भी डीपफेक का शिकार हुए , फेक वीडियो वायरल पर लोगों को किया सतर्क
सभी से अनुरोध है कि वे बड़ी संख्या में ऐसे वीडियो, विज्ञापनों और ऐप्स की शिकायत करें