Hindi News Portal
स्वास्थ

लेट-लतीफ डॉक्टरों की कटेगी पगार

भोपाल. मेडिकल कॉलेजों में देर से आने और जल्दी जाने वाले डॉक्टरों का वेतन कटना तय है। कॉलेजों से संबद्घ अस्पतालों में बायोमीट्रिक सिस्टम लगाया गया है। इसकी मॉनीटरिंग संचालनालय चिकित्सा शिक्षा के अधिकारी करेंगे। यहां से अटेंडेंस रिपोर्ट ट्रेजरी भेजी जाएगी।
इसी के आधार पर डॉक्टरों की पगार तय होगी। करीब तीन महीने पहले हमीदिया अस्पताल का दौरा करने के बाद चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव प्रभांशु कमल ने प्रदेश के सभी छह मेडिकल कॉलेजों से जुड़े अस्पतालों में अटेंडेंस के लिए बायोमीट्रिक मशीन लगाने के लिए कहा था। उनके निर्देश पर राजधानी के हमीदिया और सुल्तानिया अस्पताल की ओपीडी में भी बायोमट्रिक मशीनें लगा दी गई हैं।
यहां डॉक्टरों को आते-जाते समय अंगूठा लगाना होता है। सूत्रों ने बताया कि मशीनें लगने के बाद हमीदिया अस्पताल के डॉक्टरों के आने-जाने का समय सुधर गया है। सुबह सभी साढ़े 8ः45 से 9 बजे के बीच आ जाते हैं। ओपीडी खत्म होने के बाद भी दोपहर 2 बजे अटेंडेंस लगाने के बाद जाते हैं। लेकिन, अभी बायोमीट्रिक मशीन से अटेंडेंस रिपोर्ट तैयार नहीं हो रही है।
संचालक चिकित्सा शिक्षा डॉ. जीएस पटेल ने बताया कि वे खुद बायोमीट्रिक अटेंडेंस की निगरानी करेंगे। उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेजों में कुछ डॉक्टरों के देर से आने वे जल्दी जाने शिकायत मिल रही थी, इसलिए यह व्यवस्था की गई है। डॉ. पटेल ने कहा कि अभी तक बायोमीट्रिक मशीनें ट्रायल पीरियड में थी। अगले महीने से मशीनों की अटेंडेंस रिपोर्ट ट्रेजरी भेजी जाएगी।
बायोमीट्रिक मशीनों का फायदा यह होगा के ऑन कॉल डॉक्टरों का रिकार्ड भी अस्पातल प्रबंधन व डीएमई के पास रहेगा। हमीदिया में कई कंसल्टेंट कॉल के बाद भी नहीं आते। वे जूनियर डॉक्टरों को फोन पर ही इलाज बता देंते हैं। इसी तरह से से शाम के राउंड में डॉक्टर नहीं आ रहे हैं, जबकि दूसरे मेडिकल कॉलेजों में शाम 5 से 7 बजे के बीच रोज राउंड हो रहा है।

 

12 October, 2016

यातायात पुलिसकर्मियों ने मानवीय कार्य हेतु ह्युमन ऑर्गन डोनेट हेतु 40 किलोमीटर लंबा ग्रीन कॉरिडोर बनाया
100 अधिकारी/कर्मचारियों ने कम समय में नियत स्थान पर पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है l
ऑपरेशन के बाद आठ मरीजों की रोशनी हो गई कम, OT सील; कलेक्टर ने जांच के आदेश दिये
शिविर का आयोजन किया गया था उसमें 79 मरीजों की आंखों के ऑपरेशन हुए थे।
स्वास्थ्य विभाग की -होप अस्पताल पर कार्यवाही सील किया ।
निरीक्षण के दौरान अस्पताल बंद मिला
गर्मियों में स्किन को हाइड्रेटेड रखने के लिए केवल मॉइश्चराइजर नहीं होगा काफी, ऐसे रखें ख्याल
इस गर्मी में आप अपनी त्वचा को स्वस्थ रखने के लिए 10 उपाय
मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने आरडी गार्डी अस्पताल में उज्जैन कैंसर सेंटर का लोकार्पण किया
विश्वस्तरीय उपचार सुविधाएं मिलेंगी