टीकमगढ़ 3 मई ; जिले के नगर परिषद बड़ागांव धसान में शुक्रवार को पति-पत्नी और साली के बीच विवाद का मामला सामने आया है। बस स्टैंड परिसर के पास जीजा और साली में विवाद हो गया। इस दौरान जीजा ने साली को धक्का देकर पटक दिया। इसके बाद साली ने जीजा की चप्पलों से पिटाई कर दी। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हालांकि इस मामले में किसी ने थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
नगर परिषद बड़ागांव निवासी चरण सिंह ने बताया कि शुक्रवार दोपहर बस स्टैंड परिसर के पास पति-पत्नी और साली आपस में झगडऩे लगे। इसी दौरान जीजा का अपनी साली से विवाद हो गया। गुस्से में जीजा ने साली को धक्का देकर पटक दिया। इसके बाद साली ने सरेआम चप्पलों से अपने जीजा की पिटाई कर दी।साली की पिटाई से नाराज जीजा अपनी पत्नी और बच्चे को लेकर वहां से चला गया। करीब आधा घंटे तक बीच सड़क पर यह ड्रामा चलता रहा। इस दौरान मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने विवाद का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। यह लोग कौन थे और कहां जा रहे थे। इसके बारे में स्थानीय लोगों को जानकारी नहीं है।साली और जीजा के बीच सरेआम मारपीट हुई, लेकिन दोनों ही पक्षों ने बड़ागांव थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई है। थाना पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर पता लगाया जा रहा है। अब तक इस मामले में किसी भी पक्ष ने शिकायत दर्ज नहीं कराई