Hindi News Portal
धर्म

««« आज का पंचांग »»»

🚩 सुप्रभातम् 🚩
कलियुगाब्द..............5118
विक्रम संवत्............2073
शक संवत्...............1938
मास....................अश्विन
पक्ष ......................शुक्ल
तिथी....................पूर्णिमा
प्रातः 09.53 पर्यंत पश्चात प्रतिपदा
तिथि स्वामी..........विश्वदेव
नित्यदेवी.............कामेश्वरी
रवि..................दक्षिणायन
सूर्योदय........06.24.45 पर
सूर्यास्त........06.00.14 पर
नक्षत्र......................रेवती
प्रातः 11.14 पर्यंत पश्चात अश्विनी
योग.......................हर्षण
रात्रि 10.17 पर्यंत पश्चात वज्र
करण.......................बव
प्रातः 09.53 पर्यन्त पश्चात बालव
ऋतु.........................शरद
दिन......................रविवार
🇬🇧 आंग्ल मतानुसार :-
16 अक्तूबर सन 2016 ईस्वी ।
☸ शुभ अंक............7
🔯 शुभ रंग...........श्वेत

👁🗨 राहुकाल :-
संध्या 04.21 से 05.47 तक ।
🚦 दिशाशूल :-पश्चिमदिशा - यदि आवश्यक हो तो दलिया, घी या पान का सेवनकर यात्रा प्रारंभ करें।
✡ चौघडिया :-
प्रात: 07.50 से 09.15 तक चंचल
प्रात: 09.15 से 10.40 तक लाभ
प्रात: 10.40 से 12.06 तक अमृत
दोप. 01.31 से 02.56 तक शुभ
सायं 04.21 से 05.47 तक शुभ
रात्रि 07.21 से 08.56 तक अमृत
रात्रि 08.56 से 10.56 तक चंचल ।
🎶 आज का मंत्रः || ॐ महातेजाय नमः ||
🍃 आरोग्यं :-
शिलाजीत के फायदे :- शिलाजीत के सेवन से नर्वस सिस्टम सही से काम करता है। मानसिक थकावट, अवसाद, तनाव और चिंता से लड़ने के लिए शिलाजीत का सेवन करना चाहिए। इससे स्मरण शक्ति भी बढ़ती है, किसी भी काम करने में मन लगता है। दिमागी ताकत के लिए प्रतिदिन एक चम्मच मक्खन के साथ शिलाजीत का सेवन लाभदायक होता है ।
दिल के सेहत का भी रखता ख्याल :- शिलाजीत दिल के सेहत के लिए भी अच्छा है। दिल के साथ-साथ यह रक्त चाप को भी नियंत्रित करता है।
पाचनतंत्र के लिए :- शिलाजीत शरीर के पाचन तंत्र को भी मजबूत करता है। इसके सेवन से अपच, गैस, कब्ज और पेट के दर्द जैसी बिमारियां खत्म होती हैं।
किडनी और अंत:स्राव ग्रंथि :- शिलाजीत के सेवन से किडनी, पैनक्रियाज और थायराइड ग्लैंड भी सही से काम करते हैं। यह ब्लड सर्कुलेशन के लिए भी अच्छा है।
डायबिटीज :- इसके सेवन से डायबिटीज भी कंट्रोल में रहता है। यह रक्त में शर्करा के स्तर को नियंत्रित करता है और शरीर से हानिकारक टॉक्सिंस बाहर निकालने का काम करती है।
⚜ आज का राशिफल :-
🐑 राशि फलादेश मेष :-
सुखद यात्रा के योग बनेंगे। स्वयं के द्वारा लिए गए निर्णय लाभप्रद होंगे। दांपत्य सुख रहेगा। बड़े एवं प्रतिष्ठित लोगों से मेल-जोल बढ़ेगा।
🐂 राशि फलादेश वृष :-
व्यापार में नए अनुबंध आज नहीं करें। व्यर्थ के दिखावे एवं आडंबरों से दूर रहें। किसी की आलोचना न करें। सामाजिक सम्मान मिलेगा।
👫 राशि फलादेश मिथुन :-
व्यावसायिक क्षेत्र में आशानुकूल सफलता के योग बनेंगे। कशमकश दूर होगी। व्यर्थ संदेह नहीं करें। घर में आनंददायक माहौल रहेगा।
🦀 राशि फलादेश कर्क :-
महत्वाकांक्षा की पूर्ति हो सकेगी। स्व-विवेक से कार्य करना लाभप्रद रहेगा। अर्थ संबंधी कार्यों में सफलता मिलने से हर्ष होगा। कार्य की गति बढ़ेगी।
🦁 राशि फलादेश सिंह :-
व्यापारिक गोपनीयता भंग न करें। स्थायी संपत्ति प्राप्ति के योग बनेंगे। कार्यक्षेत्र में आपका महत्व एवं प्रभाव बढ़ेगा। दूसरों के कामों में हस्तक्षेप से बचें।
👸🏻 राशि फलादेश कन्या :-
नवीन योजनाओं के प्रति उत्साह बढ़ेगा। अर्थ संबंधी कार्यों में सफलता मिलने से हर्ष होगा। सुखद भविष्य का स्वप्न साकार होगा।
⚖ राशि फलादेश तुला :-
कठिन कामों में सोच-समझकर ही हाथ डालें। विचारों में सकारात्मकता व आशाजनक प्रवृत्ति रखें। क्रोध, उत्तेजना पर संयम रखें।
🦂 राशि फलादेश वृश्चिक :-
रुका धन मिलेगा। अच्छे लोगों से भेंट होगी, जो आपके हितचिंतक रहेंगे। यात्रा सुखद, सुफलदायक रहेगी। व्यापारिक कार्यों से श्रीवृद्धि होगी।
🏹 राशि फलादेश धनु :-
किसी विशेष कार्य के बन जाने से हर्ष होगा। स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही न करें। किसी के भरोसे न रहकर अपना कार्य स्वयं कीजिए।

🐊 राशि फलादेश मकर :-
महत्वपूर्ण कामों में हस्तक्षेप से नुकसान हो सकता है। परिवार में तनाव रहेगा। आर्थिक स्थिति कष्टकारी होगी। संतान के व्यवहार से कष्ट होगा।
🏺 राशि फलादेश कुंभ :-
नौकरी में पदोन्नति के योग हैं। आपको समाज, परिवार में प्रशंसा मिलेगी। आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। योजनाएं फलीभूत होंगी।
🐟 राशि फलादेश मीन :-
आय-व्यय बराबर होने के कारण आर्थिक योग मध्यम रहेगा। नए कार्यों के साथ जुड़ने का योग बनेगा। फालतू कामों में समय बर्बाद न करें।
☯ आज का दिन सभी के लिए मंगलमय हो ।
।। 🐚 शुभम भवतु 🐚 ।

16 October, 2016

खजराना गणेश मंदिर की दान पेटी से पौने दो करोड़ निकले विदेशी करेंसी, सोने-चांदी के जेवरात भी मिले, सिक्कों की गिनती जारी…
भगवान को लिखी जाने वाली चिट्ठियां भी बड़ी मात्रा में प्राप्त हुई है
आज आपका दिन कैसा रहेगा राशिफल के अनुसार ,जाने
आज फाल्गुन शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि और शनिवार का दिन 14-03-24 तारीख है।
आज आपका दिन कैसा रहेगा राशिफल के अनुसार ,जाने
आज फाल्गुन शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि और बुधवार का दिन 13-03-24 तारीख है।
आज आपका दिन कैसा रहेगा राशिफल के अनुसार ,जाने
आज माघ शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि और शनिवार का दिन 24-02-24 तारीख है।
विकसित भारत की दिशा में निर्विघ्न बढ़ने में अश्वमेध महायज्ञ एक प्रमुख कारक बनेगा : नड्डा
पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य और भगवती देवी ने लाखों परिवारों को गायत्री परिवार से जोड़ा।