लखनऊ 11 मई - उत्तर प्रदेश में रामपुर जिले के बिलासपुर क्षेत्र में स्थित एक पार्क में बैठे प्रेमी जोड़े को रोमांस करना महंगा पड़ गया। दोनों पार्क के एक कोने में बैठे हुए थे। प्रेमी की बाहों में महबूबा प्यार जता रही थी। लेकिन प्यार में अड़चन तब पड़ गई जब उनके घरवाले पार्क आ पहुंचे।
दरअसल, बिलासपुर में एक प्रेमी युगल घर से फरार हो गया था। घर वाले खोजबीन में लगे थे। प्रेमी जोड़ा नैनीताल हाईवे स्थित कोतवाली के समीप एक बाग में छिपा था। घरवाले खोजते-खोजते सुबह करीब पांच बजे नैनीताल हाईवे स्थित केमरी तिराहे के पास पहुंचे। परिजन जब हाईवे किनारे स्थित एक पार्क में पहुंचे तो प्रेमी-प्रेमिका दिख गए। लेकिन वह दोनों एक दूसरे की बाहों में थे। ये नजारा देखकर घरवालों की आंखें फटी रह गई। परिजन दोनों को अपने साथ ले जाने कोशिश पर दोनों उनके साथ घर जाने से इनकार कर दिया। लेकिन परिजनों ने प्रेमी युगल की पिटाई की और उन्हें अपने घर ले गए। हालांकि पुलिस का कहना है कि इस मामले में कोई शिकायत नहीं आई है।