Hindi News Portal
18 January, 2025
मध्यप्रदेश

वंदे भारत मेट्रो ट्रेन के सीहोर स्टापेज, पूर्व नपाध्यक्ष राकेश राय ने मांग की

सीहोर 20 मई ; जिला मुख्यालय के समीपस्थ चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर के अलावा प्राचीन गणेश मंदिर और हमारा शहर विकसित हो रहा है। ऐसे में यहां पर आने-जाने वाले यात्रियों को ट्रेन की सुविधा में वृद्धि होना चाहिए। जुलाई से वंदे भारत मेट्रो ट्रेन शुरू हो रही, इसको लेकर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि सीहोर स्टेशन पर सभी ट्रेनों का स्टापेज होना चाहिए।इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जल्द ही नई यात्री रेलगाड़ी की सौगात मिलने जा रही है। बताया गया है कि जुलाई से वंदे भारत मेट्रो ट्रेन शुरू हो रही है जो भोपाल से शाजापुर तक जाएगी। लेकिन रेलवे ने अभी तक इसकी समय सारणी जारी नहीं की है। इस ट्रेन का स्टॉपेज सीहोर में भी निर्धारित किया गया है। जानकारी के अनुसार कोरोना काल के बाद से सीहोर रेलवे स्टेशन पर अधिकांश ट्रेनों का स्टॉपेज नहीं है। जिनके स्टॉपेज की मांग स्थानीय लोगों द्वारा कई बार ज्ञापन देकर की जा चुकी है। लेकिन ट्रेनों का स्टॉपेज सुनिश्चित नहीं हुआ है, लेकिन अब जानकारी सामने आ रही है कि 1 जुलाई से वंदे भारत मेट्रो ट्रेन शुरू होने जा रही है, जो भोपाल से शाजापुर तक जाएगी। यह ट्रेन सीहोर रेलवे स्टेशन पर भी रुकेगी। बताया गया है कि प्रतिदिन आवागमन करने वाले यात्रियों की सुविधा को देखते हुए खास तौर पर अपडाउनर्स के लिए यह ट्रेन शुरू की जा रही है। इस ट्रेन में 10 कोच होंगे और इस ट्रेन की रफ्तार 120 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी।

20 May, 2024

उद्यमशीलता से भारत को एक बार फिर बनाएंगे सोने की चिड़िया : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
"सर्वे भवंतु सुखिनः" की सनातन संस्कृति को चरितार्थ करते हैं, उद्योगपति शहडोल कॉन्क्लेव में
सिंहस्थ-2028 में क्षिप्रा नदी के जल से ही होगा स्नान : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
सेवरखेड़ी-सिलारखेड़ी परियोजना से क्षिप्रा जी होंगी निर्मल और निरंतर प्रवहमान
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कपिला गौ-शाला में गौ-माता मंदिर सेवा स्थल का किया भूमि-पूजन
मुख्यमंत्री ने वर्ष 2024 को गौ-संवर्धन वर्ष घोषित किया था।
उज्जैन में महाकाल मंदिर के लिए 60 फीट चौड़ा नया रोड बनेगा
इसका प्रस्ताव तैयार कर शासन के पास भेजा जाएगा।
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने महाकाल मंदिर में पूजन अर्चन कर अभिषेक किया
देश की जनता की खुशहाली और देश की तरक्की उन्नति के लिए मंगल कामना की,