Hindi News Portal
व्यापार

इंडिगो के विमान में बम होने की धमकी से मचा हड़कंप, मुंबई में कराई आपात लैंडिंग

मुंबई,01 जून ; चेन्नई से मुंबई के लिए उड़ान भरने वाले इंडिगो के एक विमान में शनिवार को बम होने की धमकी से हड़कंप मच गया।इसकी सूचना तत्काल सुरक्षा एजेंसियों को दी गई और विमान की मुंबई में आपात लैंडिंग कराई गई।इसके बाद सबसे पहले सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और उसके बाद विमान को खाली क्षेत्र में ले जाकर उसकी जांच कराई जा रही है। हालांकि, अभी तक की जांच में विमान में कोई बम नहीं मिला है।
इंडिगो की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि चेन्नई से मुंबई के लिए उड़ान भरने वाले विमान 6ई 5314 के चालक दल को केबिन में डू नॉट लैंड बॉम्बे...यू लैंड बॉम्ब ब्लास्ट लिखी हुई चिट्ठी मिली थी। उसके बाद तत्काल सुरक्षा एजेंसियों को इसकी जानकारी दी गई।एजेंसियों के निर्देश पर विमान की आपात लैंडिंग कराकर उसे आइसोलेशन-बे में ले जाया गया, जहां सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और अब विमान की जांच जारी है।
हाल ही के दिनों में किसी विमान को मिली यह तीसरी धमकी है। इससे पहले दिल्ली से बनारस जाने वाली उड़ान को भी इसी तरह की धमकी मिली थी। हालांकि, जांच में वह झूठी धमकी निकली।इसी तरह दिल्ली से श्रीनगर जाने वाली उड़ान में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था।अब चेन्नई से मुंबई जाने वाली इस उड़ान में इस तरीके की धमकी मिली है। ऐसे में सुरक्षा एजेंसियां मामले की छानबीन में जुट गई है।

01 June, 2024

केंद्र सरकार 'भारत' ब्रांड के नाम से साबुत चना और मसूर दाल भी बेचेगी
चना दाल 58 रूपये , मूंग दाल 107 रूपये प्रतिकिलो मिलेगा
बीएसएनएल 4-जी नेटवर्क के बाद ग्राहकों की संख्याह बढ़ोतरीः सिंधिया
नए लोगो और सात नई सेवाओं का उद्घाटन
हवाई जहाज से यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर,दीपावली पर कई रूट्स पर 25प्रतिशत की कमी
बेंगलुरू-कोलकाता फ्लाइट किराया 38प्रतिशत घटा
कंपनी हो तो ऐसी…कर्मचारियों को गिफ्ट में दी मर्सिडीज Cars और Bikes, साथ में 1 लाख का बोनस भी
कंपनी में लगभग 180 कर्मचारी हैं जो साधारण पृष्ठभूमि से आते हैं
युवा नौकरी माँगने के स्थान पर नौकरी देने वाले बने : राज्य मंत्री गौर
राज्य मंत्री ने आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन किया