भोपाल ‘5 जून : राष्ट्रीय योद्धा बारी कल्याण महासमिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण वर्मा(बारी) ने बताया कि मेवाड़ राजवंश के कुलदीपक कुँवर उदय सिंह के प्राणों की रक्षा कर राज महल के बाहर सुरक्षित स्थान पर ले जाने वाले इमानदार वफादार विश्वसपात्र वीर योद्धा कीरत बारी जी की जयंती उनकी प्रतिमा के सामने श्रद्धासुमन अर्पित कर एक दूसरे को कीरत बारी जयंती की बधाई दी साथ ही उनके पद चिन्हों पर चलने के साथ समाज के लोगों मे अच्छी शिक्षा एवं अच्छे संस्कार देने के साथ समाज के सर्वांगीण विकास करने का संकल्प लिया राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण बारी ने बताया की पूरे देश मे वीर योद्धा कीरत बारी की जयंती दिल्ली उत्तरप्रदेश बिहार झारखण्ड छत्तीसगढ़ उत्तराखंड महाराष्ट्र राजस्थान पश्चमी बंगाल सहित राज्यों मे बड़े उत्साह के साथ मनाई गई इस अवसर पर प्रमुख रूप से अरुण बारी शम्भू प्रसाद वर्मा सुरेश वारी रामभजन काकू मध्यप्रदेश जगदीश राउत बिहार आलोक रंजन झारखण्ड अवधेश बारी अजय रावत अनिल बारी उत्तरप्रदेश अरुण बारी प्रभाकर बारी महाराष्ट्र राजू धीर बारी उत्तराखण्ड विजय वर्मा छत्तीसगढ़ ज्वाला प्रसाद रावत गोविंद कालियास राजस्थान डा .राजेंद्र बारी पंजाब राजीव रावत हरियाणा सहित अनेको राज्यों के समाजसेवी अपने अपने राज्यों मे प्रमुख रूप से उपस्थित रहे साथ वीर योद्धा कीरत बारी जयंती की एक दूसरे को बधाई दी