Hindi News Portal
23 March, 2025
देश

सहकारिता मंत्रालय में नीतियों को जमीनी स्तर तक ले जाने पर जोर रहेगा: अमित शाह

नयी दिल्ली,11 जून ; केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को सहकारिता मंत्रालय का कार्यभार संभालते हुए जमीनी स्तर पर नीतियों को लागू कर सहकारिता क्षेत्र को मजबूत करने का संकल्प जताया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के करीबी सहयोगी शाह को सोमवार को गृह मंत्री के साथ सहकारिता मंत्रालय भी आवंटित किया गया था. उनके पास पिछले कार्यकाल में भी सहकारिता मंत्रालय का कार्यभार था.वह वर्ष 2021 में सहकारिता मंत्रालय का गठन होने के बाद से ही इसका प्रभार संभाले हुए हैं. शाह ने मंगलवार को सहकारिता मंत्रालय पहुंचकर इसका कार्यभार संभाला और अपने मंत्रालय की प्राथमिकताओं पर रोशनी डाली. उन्होंने कहा कि सहकारिता क्षेत्र के लिए 100 दिन की योजना को लागू किया जाना है. शाह ने कहा, हमने पिछले कार्यकाल में सहकारिता क्षेत्र के विकास की नींव रखी. हम अगले पांच साल में नीतियों को जमीनी स्तर पर लागू करने को लेकर ध्यान केंद्रित करेंगे.मोदी सरकार के पिछले कार्यकाल में केंद्रीय सहकारिता मंत्री के रूप में शाह ने बहु-राज्य सहकारी समिति अधिनियम में संशोधन, प्राथमिक कृषि ऋण समितियों (पैक्स) के लिए मॉडल उपनियमों के निर्माण और निर्यात, बीज एवं जैविक उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए तीन बहु-राज्य सहकारी समितियों की स्थापना सहित प्रमुख नीतियों को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

11 June, 2024

पीएम मोदी ने अरविंद मेवाड़ के निधन पर लिखा पत्र, राजपरिवार के योगदान को किया याद
पत्र में पीड़ित परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
के.ए. पॉल का बड़ा खुलासा: दिल्ली हाईकोर्ट जज के घर से ₹1,000 करोड़ बरामद
गिरफ्तारी और सीबीआई जांच की मांग
देश से 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद समाप्त हो जाएगा : अमित शाह
नरेंद्र मोदी सरकार का 10 साल का विजन है।
सुनीता विलियम्स अंतरिक्ष से रवाना, पीएम मोदी ने खत लिखकर सुरक्षित वापसी की कामना की।
भारत के लोग मिशन की सफलता के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।
राष्ट्रपति-पीएम मोदी ने प्रख्यात ओडिय़ा कवि रमाकांत रथ के निधन पर जताया दुख
पद्म भूषण सहित अनेक पुरस्कारों से सम्मानित किया गया था ।