Hindi News Portal
13 December, 2024
अपराध

फिर शर्मशार कर देने वाली घटना का वीडियो वायरल एक महिला के साथ कई लोगो द्वारा छड़ी से पीटा हुए

धार 22 जून ; मध्य प्रदेश का एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ पुरुषों एक साड़ी पहनी महिला को सार्वजनिक रूप से छड़ी से पीटते नजर आ रहे हैं. आसपास मौजूद लोगों की भीड़ इस खौफनाक मंजर को देख रही है. भीड़ से कुछ लोग पूरी घटना का वीडियो बना रहे हैं. मगर कोई भी महिला की मदद के लिए सामने नहीं आ रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, वीडियो मध्य प्रदेश के धार जिले का बताया जा रहा है. घटना की तारीख 20 जून की सामने आई है. बताया जा रहा है कि, महिला कथित तौर पर एक आदमी के साथ घर से भाग गई थी.
गौरतलब है कि, वायरल हो रही वीडियो में पीली साड़ी पहनी महिला को चार पुरुषों ने जकड़ रखा है. जबकि एक अन्य व्यक्ति उसे लकड़ी की छड़ी से बार-बार पीट रहा है. वहीं मौके पर मौजूद लोगों की भीड़ इस कृत्य को देख रहे हैं और फिल्म बना रहे हैं.
पुलिस ने कहा कि, उन्होंने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है जो अभी भी फरार हैं.
पुलिस अधीक्षक (एसपी) मनोज कुमार सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, वीडियो का संज्ञान लेते हुए, पुलिस हरकत में आई और पाया कि यह घटना जिले के टांडा पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत एक क्षेत्र में हुई थी.
अधिकारी ने कहा कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है और मुख्य आरोपी, जिसकी पहचान नूर सिंह भूरिया के रूप में हुई है, जिसे वायरल वीडियो में महिला की पिटाई करते देखा गया था, को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं अन्य आरोपियों की तलाश और गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें गठित की गई हैं और आगे की जांच जारी है.

 

22 June, 2024

महिला ने लिव इन पार्टनर पर दुष्कर्म का आरोप लगाया
थाने में मामला दर्ज करा
रतलाम में लोकायुक्त की टीम ने पटवारी को 40 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा
धारा 7, भ्ष्र्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संसोधन 2018 ) के अधीन प्रकरण दर्ज कऱ लिया गया।
दिल्ली मेट्रो में फिर मचा बवाल, दो यात्रियों में जमकर हुई मार-पीटाई का VIDEOवायरल हुआ
मेट्रो की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं।
भरतपुर : लॉरेंस विश्नोई के नाम पर मांगी 50 लाख की रंगदारी, नहीं देने पर जान से मारने की धमकी
शिकायत दर्ज के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
अमेरिका में पकड़ा गया गैंगस्टर लॉरेंस का भाई अनमोल बिश्नोई
बाबा सिद्दीकी के मर्डर में है हाथ