भोपाल 28 जून : एक कंपनी के एरिया मैनेजर की सुसाइड मामले में आरोपी सब इंस्पेक्टर गौरव रघुवंशी पुलिस गिरफ्त में है। पुलिस का दावा है कि उसने गौरव रघुवंशी को गिरफ्तार किया है, जबकि एसआई के रिश्तेदारों का कहना है कि पुलिस ने सरेंडर को गिरफ्तारी बताया है।बता दें कि 30 नवंबर 2023 को इंडियन पोटाश लिमिटेड के एरिया मैनेजर मनोज रघुवंशी (40) सुसाइड कर लिया था। घटना के समय गौरव रघुवंशी विदिशा कोतवाली के थाना प्रभारी थे। पुलिस ने मनोज की पत्नी ज्योति और साले पिंटू उर्फ देवेंद्र को भी गिरफ्तार किया है। तीनों भोपाल कोर्ट में गुरुवार की दोपहर को सरेंडर करने पहुंचे थे।अयोध्या नगर टीआई महेश लिल्लारे ने बताया कि तीनों को सरेंडर से पहले कोर्ट के बाहर से पकड़ा है। गुरुवार शाम को आरोपियों को मेडिकल के बाद कोर्ट में पेश कर तीन दिन की रिमांड पर लिया गया है। तीनों की निशानदेही पर केस से जुड़े अहम सबूत जब्त किए जाना है। इसी के साथ आरोपियों ने फरारी कहां और किस-किस के पास काटी इस संबंध में भी पूछताछ की जाएगी।
मामले में 7 लोगों को आरोपी बनाया था। इनमें से गीता रघुवंशी, कांती बाई, टिंकू उर्फ अविनाश और रिटायर्ड एएसआई राम सिंह को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी है। एसआई गौरव के रिश्तेदार अविनाश रघुवंशी ने बताया कि वह भी केस में आरोपी रहे हैं। गौरव, ज्योति और पिंटू ने सरेंडर किया है। कोर्ट से गिरफ्तारी किए जाने के पुलिस के दावे सरासर गलत हैं। कोर्ट ने ही डायरी तलब कर तीनों को टीआई महेश लिल्लारे और विवेचक विजय कलचुरी के सुपुर्द किया है।