रत्नागिरी 01 जुलाई; महाराष्ट्र के रत्नागिरी में बारिश के बीच सड़क पर एक मगरमच्छ टहलता दिखा, जिससे लोगों में दहशत फैल गई। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो चिपलुण के चिंचानाका क्षेत्र का है। आशंका जताई जा रही है कि मगरमच्छ शिव नदी से सड़क पर आया होगा। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में करीब 6 फिट का मगरमच्छ रात में वाहनों के बीच चलता दिख रहा है। महाराष्ट्र में हर साल बारिश होने पर रत्नागिरी के शिव नदी में पानी उफान पर आता है, जिससे नदी से जानवर बाहर आ जाते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि शिव नदी में काफी मगरमच्छ बारिश होने के दौरान नजर आते हैं और यह पहली बार नहीं है जब मगरमच्छ इलाके में दिखा हो। इससे पहले भी मगरमच्छ नदी से निकलकर आसपास के इलाकों में पहुंच जाते हैं। मगरमच्छ की सूचना लोगों ने वन विभाग को दी है।