Hindi News Portal
23 March, 2025
राज्य

हाथरस में भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ मचन से 120 से अधिक लोगों की मौत ,

हाथरस 02 जुलाई; उत्तर प्रदेश के हाथरस में भोले बाबा के सत्संग में हिस्सा लेने पहुंचे श्रद्धालुओं के बीच भगदड़ मच गई, जिसमें 120 से अधिक लोगों की मौत का अनुमान जताया जा रहा है। सभी की डेड बॉडी को एटा मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि सत्संग में भीषण गर्मी की वजह से भक्तों की स्थिति खराब हो गई। इस हादसे में कई लोग घायल हुए है।
इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस में हुए हादसे का संज्ञान लेते हुये मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार तहसील में मुगलगढ़ी नेशनल हाइवे पर फुलरई गांव में आज मानव मंगल मिलन सदभावना समागम समिति नामक संस्था ने आज सत्संग कार्यक्रम का आयोजन किया था जिसमें बड़ी तादाद में श्रद्धालु एकत्र हुये थे। कार्यक्रम के दौरान भगदड़ मचने से कई लोग हताहत हुये। उन्होने बताया कि मृतकों की संख्या 120 से ज्यादा होने की आशंका है। कई हताहतों को हाथरस के अलावा एटा और अलीगढ जिले में शिफ्ट किया गया है। मरने वालों में महिलाओं की संख्या सर्वाधिक है।

02 July, 2024

CM फडणवीस का ऐलान नुकसान की भरपाई दंगाइयों से होगी, जरूरत पड़ी तो बुलडोजर भी चलाएंगे
सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों को भी कड़ी चेतावनी दी
नागपुर हिंसा में ICU में भर्ती मरीज की पहली मौत ; छठे दिन भी नौ इलाकों में कर्फ्यू जारी
इरफान 17 मार्च को हुई हिंसा में गंभीर रूप से घायल हुए थे
विधायक जी, लाल की जगह गुलाबी रिबन देख भड़के कार्यक्रता को थप्पड मारा
मामला एक पुल के शिलान्यास समारोह के दौरान
सरकारी ठेकों में मुस्लिमों को आरक्षण विधेयक पर कर्नाटक विधानसभा में हंगामा 18 बीजेपी विधायक सस्पेंड
मुस्लिम छात्रों के लिए वित्तीय सहायता 20 लाख से बढ़ाकर 30 लाख कर दी
पंजाब के जालंधर में यूट्यूबर के घर पर ग्रेनेड से हमला,
पाकिस्तान के डॉन ने जिम्मेदारी ली