Hindi News Portal
अपराध

साइबर शातिरों ने नए तरीके से ठगी बिना OTP या फोन कॉल के खाते से उड़ा लिए पैसे पुलिस भी हैरान

पूर्णियां 13-जुलाई ; बिहार के पूर्णियां में साइबर ठगी का नया मामला सामने आया है। साइबर शातिरों ने बिना ओटीपी या फोन कॉल के पैसे गायब कर दिए हैं। आम तौर पर देखा जाता है कि साइबर ठगों को पैसे निकालने के लिए ओटीपी की जरूरत होती है। बैंक भी कहता है कि अपना ओटीपी शेयर नहीं करें। लेकिन अगर बिना ओटीपी के ही आपके खाते से पैसे गायब हो जाएं, तो इसे आप क्या कहेंगे।
पूर्णियां में कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां साइबर शातिरों ने बिना ओटीपी के बैंक खाते से पैसे गायब कर दिए। यह घटना 12 जुलाई, 2024 को सामने आई। पुलिस ने इस गिरोह के 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
अपराधियों ने पीड़ितों के आधार बायोमेट्रिक डेटा, जैसे कि फिंगरप्रिंट, को सरकारी वेबसाइट पर उनके भूमि रिकॉर्ड से प्राप्त किया। फिर उन्होंने इस बायोमेट्रिक डेटा का उपयोग पीड़ितों के बैंक खातों तक पहुँचने और बिना किसी OTP या किसी फोन कॉल की आवश्यकता के पैसे ट्रांसफर करने के लिए किया।
जिस आसानी से अपराधियों ने बिना OTP के पैसे चुराने के लिए इस डेटा को प्राप्त किया और उसका उपयोग किया, वह हमारी बायोमेट्रिक जानकारी की सुरक्षा के बारे में गंभीर चिंता पैदा करता है। यहां यह ध्यान देने वाली बात है कि हम सभी अपनी डिजिटल पहचान की सुरक्षा के लिए कदम उठाएं।

13 July, 2024

हाईकोर्ट ने फर्जी हस्ताक्षर करने के मामले मै आरोपी की अग्रिम जमानत याचिका खारिज की
खनन माफिया महेंद्र गोयनका ने गोलमाल की कहानी रची थी
घर बैठे पैसा कमाने का लालच देकर खुलवाए 400 खाते फ्रीज
पुलिस जांच पड़ताल भी कर रही है।
बिहार : युवक के प्राइवेट पार्ट में मिर्च डालने के मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार
अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है
छतरपुर हिंसा का आरोपी हाजी शहजाद अली गिरफ्तार, घटना के बाद से था फरार
भागने की फिराक में था, छतरपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
कैंसर पीडि़त युवक ने खदान में कूदकर दी जान
पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।