Hindi News Portal
लाइफस्टाइल

जयमाला के समय दूल्हे के मुंह से आई शराब की बू, से दुल्हन भडकी

भदोही 17 जुलाई : उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के ऊंझ क्षेत्र में एक विवाह समारोह में जयमाल के दौरान दूल्हे के मुंह से शराब की बू आती सूंघ भड़की दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया और वर पक्ष को बैरंग वापस लौटना पड़ा।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के ऊंझ थाना क्षेत्र के एक गांव में बारात आई थी। द्वार पूजा के बाद जयमाल की औपचारिकता पूरी की जाने लगी। इस दौरान दूल्हे के मुंह से दारू की महक मिलते ही लड़की ने शादी से इनकार कर दिया। दोनों पक्षों को थाने पर बुलाकर समझाया बुझाया गया बावजूद इसके लड़की के न मानने पर बारात बैरंग वापस लौट गई।
बताया जाता है कि बारात जनपद प्रयागराज के सहसों कसेरवा गांव निवासी राजकुमार के पुत्र चंदन भुज की शादी के लिए ऊंझ क्षेत्र के एक गांव में आई थी। बारात में सभी डीजे की धुन पर नाचते थिरकते नजर आए। खुशी खुशी में द्वार पूजा रश्म की अदायगी की गई। अभी तक तो सब कुछ ठीक-ठाक ही चल रहा था लेकिन जयमाल रस्म की शुरुआत के साथ नशे में धुत अधिकांश फीसद युवा हुड़दंग करने लगे। इस बीच किसी दोस्त ने दूल्हे राजा को शराब पिला दी जयमाल रस्म की अदायगी के समय दूल्हे के मुंह से निकल रही शराब की बू की गंध लगते ही तिलमिलाई दुल्हन ने शराबी वर के गले में जयमाल डालने से इनकार कर दिया।
इसके बाद दोनों पक्ष में विवाद बढ़ गया। विवाद की सूचना मिलते ही मौके पहुंची पुलिस दुल्हे को थाने ले लाई। घटना की जानकारी होते हैं क्षेत्र के कई संभ्रांत लोग थाने पहुंच गए। जहां घंटों पंचायत हुई बावजूद इसके बात नहीं बनी तो बाराती बिन दुल्हन के बैरंग वापस लौट गए।

17 July, 2024

छिप क्यों रहे हो, यहीं खड़ी रहूंगीं, Ias टीना डाबी ने स्पा सेंटर का दरवाजा तुड़वाया, अंदर का नजारा देख रह गईं दंग
कलेक्टर ने देह व्यापार की जताई आशंका
लिव इन में रह रहे जोड़ों को सुरक्षा मिले , भले ही शादी किसी गैर से कर रखी हो: हाई कोर्ट
सामाजिक और नैतिक प्रभाव के बावजूद, उस जोड़े को विभिन्न स्वरूपों में स्वायत्तता भी दी गई
पंजाब में कबाड़ी 500 रुपए की लाटरी से करोड़पति बना ,
मैंने अपनी पत्नी अनीता जग्गी उर्फ बबली के नाम से खरीदा था।
80 साल के बुजुर्ग ने 25 साल की दुल्हन से शादी रचाई, कुंवारे लड़के देखते रह गए
दूल्हा बने बुजुर्ग के दो बेटों की भी शादी हो चुकी है।
जन औषधि केंद्र में बुजुर्ग का 25 साल की डॉक्टर पर आया दिल: पहली मुलाकात में ही प्यार होगया , शादी का प्रस्ताव भी भेजा ,
पुलिस ने आरोपी बुजुर्ग को गिरफ्तार कर लिया