गया 26 जुलाई ; एक तरफ जहां कुंवारे लड़कों को लड़की ढूंढना मुश्किल हो जाता है, तो इस बीच बूढ़ों की मौज लगी हुई है। बिहार से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसके बारे में सुनकर कुंवारे लड़कों को जरूर हैरानी होगी। जहां बिहार के गया जिले के शेरघाटी आमस प्रखंड के हमजापुर में 80 साल के बुजुर्ग ने 25 साल की युवती से विवाह रचा लिया है। 80 साल के बुजुर्ग ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, “मुझे शादी करने की सख्त जरूरत पड़ गई थी”।
80 साल के बुजुर्ग का नाम मो. अली मुल्लाह नूरानी और जिस युवती से इन्होंने शादी रचाई है उसका नाम रेशमा परवीन है। वह आमस प्रखंड के हमजापुर वार्ड नंबर-11 के इस्लामनगर की रहने वाली है। 80 साल के बुजुर्ग दूल्हा वैदा गांव के रहने वाले हैं। बता दें कि बुजुर्ग दूल्हा 80 वर्षीय अली मुल्लाह नूरानी एक किसान हैं। पत्नी की मौत के बाद भी अकेले पड़ गए थे। दूल्हा बने बुजुर्ग के दो बेटों की भी शादी हो चुकी है। दोनों बाहर काम करते हैं। 80 वर्षीय नूरानी का कहना है कि उनको काफी समस्या थी, घर में काम करने वाला कोई नहीं था, इसलिए मैंने शादी की है। दुल्हन भी शादी से खुश है।