Hindi News Portal
विदेश

रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध के बीच पीएम मोदी यूक्रेन जाएंगे ,जेलेंस्की ने न्योता दिया

कीव ,20 अगस्त। रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध अभी भी जारी है। दोनों ही देश एक दूसरे पर हमले कर रहे हैं। इसी बीच भारतीय विदेश मंत्रालय ने बताया कि पीएम मोदी जल्द ही यूक्रेन यात्रा पर जा सकते हैं। रूस यात्रा के लगभग दो महीने बाद ही पीएम मोदी का यूक्रेन दौरा बेहद ही खास माना जा रहा है।
पीएम मोदी पोलैंड की भी यात्रा करेंगे। पीएम मोदी 21 से 23 अगस्त के बीच दोनों देशों का दौरा कर सकते हैं। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि पीएम मोदी यूक्रेन के अलावा पोलैंड का भी दौरा करेंगे। बता दें कि पोलैंड नाटो का सक्रिय सदस्य हैं। रूस के साथ संघर्ष के बाद पीएम मोदी की यूक्रेन की यह पहली यात्रा होगी। ये यात्रा इसलिए भी खास मानी जा रही है क्योंकि पीएम मोदी 45 साल बाद पोलैंड और 30 साल बाद यूक्रेन जाने वाले पहले प्रधानमंत्री बनेंगे। कीव में प्रधानमंत्री मोदी और प्रेसिडेंट जलेंस्की की मुलाकात होगी।
पीएम मोदी पोलैंड के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति, इसके अलावा यूक्रेन के राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे। पीएम मोदी ने इससे पहले रूस का दौरा किया था। जहां उन्हें रूस के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया गया था। खुद पुतिन उनको लेने पहुंचे थे। मोदी की रूस यात्रा का यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने भी आलोचना की थी।

20 August, 2024

कनाडा में महाराजा रणजीत सिंह की प्रतिमा से छेड़छाड़
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल
दूर्गा पूजा से पहले बांग्लादेशी सरकार ने लिया यह फैसला, पश्चिम बंगाल में होगा असर
शेख हसीना के समय पर आसानी से हिलसा मछलियां भारत आ जाती थी.
पोलैंड से लौटते वक्त पीएम मोदी का विमान, 46 मिनट तक पाकिस्तान में रुकने से इस्लामाबाद में हड़कंप
पाकिस्तान ने मार्च में, आंशिक रूप से एयरस्पेस खोला,
पीएम मोदी ने युद्धग्रस्त यूक्रेन को चलने वाले भीष्म अस्पताल भेंट दिये
'बैटलफील्ड हेल्थ इंफॉर्मेशन सिस्टम फॉर मेडिकल सर्विसेज' है
रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध के बीच पीएम मोदी यूक्रेन जाएंगे ,जेलेंस्की ने न्योता दिया
मोदी 21 से 23 अगस्त के बीच दोनों देशों का दौरा कर सकते हैं