Hindi News Portal
लाइफस्टाइल

पंजाब में कबाड़ी 500 रुपए की लाटरी से करोड़पति बना ,

आदमपुर ,27 अगस्त ; ऊपर वाला जब भी देता-देता छप्पर फाड़ के गाने की ये लाइनें तब सही साबित हुई जब जालंधर जिले के कस्बा आदमपुर में एक बुजुर्ग कबाड़ी वाले की करीब ढ़ाई करोड़ रुपए का लॉटरी निकली। आदमपुर के रहने वाले प्रीतम लाल जग्गी ने राखी बंपर का टिकट खरीदा था। जिसका विनिंग अमाउंट ढ़ाई करोड़ रुपए था। बीते दिन उन्होंने अखबार में पड़ा कि वह इस बार के राखी बंपर लॉटरी के विजेता हैं। विजेता कबाड़ी का काम करता है और उसी से अपने घर का गुजारा करता है।
आदमपुर के रहने वाले प्रीतम सिंह ने कहा की उन्होंने पिछले हफ्ते उक्त लॉटरी शहर से आए सेवक नाम के व्यक्ति से खरीदा था। ये टिकट मैंने अपनी और अपनी पत्नी अनीता जग्गी उर्फ बबली के नाम से खरीदा था। जिसका टिकट नंबर 452749 था। रविवार को सुबह जब कबाड़ी ने अखबार पढ़ा तो पता चला कि उसकी लॉटरी निकली है। प्रीतम ने कहा- मुझे पहले यकीन नहीं हुआ कि मेरी लॉटरी निकली है, मगर फिर मुझे शहर से लॉटरी बेचने वाली एजेंसी का फोन आया। जिसके बाद मुझे यकीन हुआ। प्रीतम ने कहा कि पैसा मिलने पर मैं 25 प्रतिशत पैसा सामाजिक कार्यों में लगाऊंगा।
प्रीतम सिंह ने बताया कि वह पिछले कई सालों से कबाड़ का काम करते आ रहे हैं। इतने साल कबाड़ के काम को देने के बाद भी मैं आज तक न तो अपना घर बनवा पाया और ना ही दुकान। प्रीतम सिंह ने आगे बताया मैं पिछले 50 साल से लॉटरी की टिकट खरीद रहा हूं। जब मैंने पहला टिकट खरीदा था, तब लॉटरी की टिकट का रेट 1 रुपए था। मगर मैंने तब से लॉटरी टिकट लेना नहीं छोड़ा।

27 August, 2024

छिप क्यों रहे हो, यहीं खड़ी रहूंगीं, Ias टीना डाबी ने स्पा सेंटर का दरवाजा तुड़वाया, अंदर का नजारा देख रह गईं दंग
कलेक्टर ने देह व्यापार की जताई आशंका
लिव इन में रह रहे जोड़ों को सुरक्षा मिले , भले ही शादी किसी गैर से कर रखी हो: हाई कोर्ट
सामाजिक और नैतिक प्रभाव के बावजूद, उस जोड़े को विभिन्न स्वरूपों में स्वायत्तता भी दी गई
पंजाब में कबाड़ी 500 रुपए की लाटरी से करोड़पति बना ,
मैंने अपनी पत्नी अनीता जग्गी उर्फ बबली के नाम से खरीदा था।
80 साल के बुजुर्ग ने 25 साल की दुल्हन से शादी रचाई, कुंवारे लड़के देखते रह गए
दूल्हा बने बुजुर्ग के दो बेटों की भी शादी हो चुकी है।
जन औषधि केंद्र में बुजुर्ग का 25 साल की डॉक्टर पर आया दिल: पहली मुलाकात में ही प्यार होगया , शादी का प्रस्ताव भी भेजा ,
पुलिस ने आरोपी बुजुर्ग को गिरफ्तार कर लिया