Hindi News Portal
धर्म

««««« आज का पंचांग »»»»»

🚩 सुप्रभातम् 🚩

कलियुगाब्द......................5118
विक्रम संवत्....................2073
शक संवत्.......................1938
रवि..........................दक्षिणायन
मास.............................कार्तिक
पक्ष ..............................कृष्ण
तिथी............................सप्तमी
दोप 01.10 पर्यंत पश्चात अष्टमी
तिथि स्वामी........................इंद्र
नित्यदेवी......................शिवदूती
सूर्योदय................06.26.07 पर
सूर्यास्त................05.55.45 पर
नक्षत्र.............................पुनर्वसु
रात्रि 08.26 पर्यंत पश्चात पुष्य
योग.................................सिद्धि
रात्रि 10.19 पर्यंत पश्चात साध्य
करण................................बव
दोप 01.10 पर्यंत पश्चात बालव
ऋतु................................शरद
दिन............................शनिवार
🇬🇧 आंग्ल मतानुसार :-
22 अक्तूबर सन 2016 ईस्वी ।
☸ शुभ अंक............4
🔯 शुभ रंग..........लाल
⚜ खरीददारी के लिए समय :-
दोपहर 01.35 से 03.01 तक ।
👁🗨 राहुकाल :-
प्रात: 09.19 से 10.45 तक ।

🚦 दिशाशूल :- पूर्वदिशा- यदि आवश्यक हो तो उड़द का सेवन कर यात्रा प्रारंभ करें।
✡ चौघडिया :-
प्रात: 07.54 से 09.19 तक शुभ
दोप. 12.10 से 01.35 तक चंचल
दोप. 01.35 से 03.01 तक लाभ
दोप. 03.01 से 04.26 तक अमृत
सायं 05.52 से 07.26 तक लाभ
रात्रि 09.01 से 10.36 तक शुभ।
🎶 आज का मंत्र :-
|| ॐ शं शनैश्चराय नमः ||
🍃 आरोग्यं :-
सिर का दर्द:
अदरक के रस और दूध को बराबर मात्रा में मिलाकर सूंघने से सिर का दर्द दूर हो जाता है।
अदरक का रस, गुड़, सेंधानमक और पीपल को एक साथ घिस लें और पानी के साथ सूंघने से सिर की सभी बीमारियां ठीक हो जाती हैं।
गर्मी के कारण होने वाले सिर के दर्द में अदरक के रस की बूंदें नाक में डालने से सिर का दर्द दूर हो जाता है।
अदरक को गाय के दूध या मां के दूध में पीसकर माथे पर लेप की तरह से लगाने से सिर का दर्द दूर हो जाता है।
दूध में सोंठ का काढ़ा मिलाकर, सूंघने से विभिन्न प्रकार के दोशों से उत्पन्न तेज सिर दर्द खत्म हो जाता है।

आवाज का बैठ जाना:
अदरक के अंदर छेद करके उसमें लगभग 1 ग्राम का चौथा भाग हींग भरके कपड़े में लपेटकर सेंक लें। फिर मटर के दाने के बराबर गोली बना लें। इस गोली को दिन में 1-1 करके 8 बार तक चूसें। यह स्वर-भंग (आवाज खराब होना) में लाभकारी है। अदरक का रस शहद में मिलाकर चाटने से भी बैठा हुआ गला खुल जाता है।
आधा चम्मच अदरक का रस को चौथाई कप गर्म पानी में मिलाकर आधे-आधे घंटे में चार बार पीने से सर्दी के कारण या खट्टी चीजों के खाने से बैठा हुआ गला ठीक हो जाता है। अदरक के रस को गले में कुछ समय तक रोकना चाहिए यानी कि रस को कुछ समय तक निगलना नहीं चाहिए। इससे गला साफ हो जाता है।

⚜ आज का राशिफल :-
🐑 राशि फलादेश मेष :-
लाभ के महत्वपूर्ण अवसर प्राप्त होने के योग हैं। पराक्रम व सुख समृद्धि बढ़ने से रुके कार्य पूर्ण होंगे। परिवार की समस्याओं को अनदेखा न करें
🐂 राशि फलादेश वृष :-
लाभ के महत्वपूर्ण अवसर प्राप्त होने के योग हैं। पराक्रम व सुख समृद्धि बढ़ने से रुके कार्य पूर्ण होंगे। परिवार की समस्याओं को अनदेखा न करें।
👫 राशि फलादेश मिथुन :-
व्यापार, कारोबार ठीक चलेगा। आर्थिक परिस्थिति में अनुकूलता का आभास होगा। वाहन, मकान आदि की खरीदी का योग बनेगा।
🦀 राशि फलादेश कर्क :-
निर्णय लेने में विलंब न करें। सहयोग व अच्छे संबंधों के कारण लाभ व उन्नति पथ प्रशस्त होगा। लेन-देन के मामले में राहत महसूस करेंगे।
🦁 राशि फलादेश सिंह :-
धैर्य, सहनशीलता रखना होगी। दांपत्य जीवन सुखद रहेगा। विशेष कार्य के लिए की गई भागदौड़ लाभदायी एवं सार्थक सिद्ध होगी।

👸🏻 राशि फलादेश कन्या :-
व्यापार का क्षेत्र विस्तृत होगा। पारिवारिक उलझनें दूर होंगी। दूसरों की आलोचना से बचना जरूरी। भौतिक सुख साधनों की प्राप्ति होगी।
⚖ राशि फलादेश तुला :-
आर्थिक स्थिति सुधरेगी। परिश्रम व लगन से कार्य करने पर अभीष्ट सिद्धि और मनोनुकूल लाभ मिल सकेगा। वाद-विवाद को टालें।
🦂 राशि फलादेश वृश्चिक :-
व्यापारिक कार्य से की गई यात्रा लाभप्रद होगी। संतान की ओर से सुखदायक समाचार मिलेंगे। प्रयत्न करने पर रुका पैसा प्राप्त होगा।
🏹 राशि फलादेश धनु :-
प्रयत्नों का पूरा फल आपको मिलेगा। व्यवहारकुशलता से व्यापार में सफलता प्राप्त करेंगे। संतान की तरफ से चिंता रह सकती है।
🐊 राशि फलादेश मकर :-
समय का दुरुपयोग नहीं करें। मांगलिक कार्य की रूपरेखा बनेगी। व्यापार-धंधे में जितनी चाहिए उतनी सफलता मिलने की उम्मीद कम है।
🏺 राशि फलादेश कुंभ :-
दिन प्रसन्नतापूर्वक बीतेगा। सामाजिक क्षेत्र विकसित होगा। पारिवारिक जीवन उत्साहपूर्ण रहेगा। नई योजनाएं बनेंगी और क्रियान्वित होंगी।
🐟 राशि फलादेश मीन :-
व्यापार लाभप्रद रहेगा। मानसिक शांति बनाए रखना आपके हित में होगा। पारिवारिक सदस्यों से मदद नहीं के बराबर मिलेगी।

☯ आज का दिन सभी के लिए मंगलमय हो |

22 October, 2016

अयोध्या मै रामलला का सूर्य तिलक हुआ, मस्तक पर सूरज की रोशनी चमकती रही आस्था का जनसैलाब उमडा ;
मंदिर परिसर श्रीराम के नारे के उद्घोष से गूंज उठा
अयोध्या धाम में रामनवमी पर्व को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध
रामनवमी मेला का 9 अप्रैल से शुभारंभ हो चुका है, 17 अप्रैल रामनवमी तक रहने वाला है।
52 दिन चलने वाली अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू होगी
15 अप्रैल से देशभर में अधिकृत बैंक शाखाओं में एडवांस बुकिंग प्रक्रिया शुरू होगी.
आज आपका दिन कैसा रहेगा राशिफल के अनुसार ,जाने
आज चैत्र कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि और गुरुवार का दिन 04-04-24 तारीख है।
अयोध्या ने वेटिकन और मक्का का रिकार्ड तोड़ा, 48 दिन में 1 करोड़ रामभक्तों ने श्रीराम लला के दर्शन किए ।
रोजाना 2 लाख श्रद्धालु अयोध्या आकर श्री राम लला के दर्शऩ कर रहे हैं