भोपाल 5 सितंबर ; नगर निगम द्वारा सड़कों, फुटपाथों सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों पर अवैध रूप से किए गए अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही निरंतर जारी है। इसी क्रम में निगम के अतिक्रमण विरोधी अमले ने न्यू मार्केट एवं आसपास के क्षेत्रों में अतिक्रमणों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए बड़ी संख्या में अतिक्रमणों को हटाया और 51 ठेले, गुमठी सहित अन्य प्रकार का सामान भी जप्त किया।निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन द्वारा अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही सख्ती के साथ करने के निर्देशों के परिपालन में निगम के अतिक्रमण विरोधी अमले ने गुरूवार को न्यू मार्केट व उसके आसपास के क्षेत्रों में सड़कों, फुटपाथों, कॉरीडोर, पार्किंग स्थल आदि में अवैध रूप से ठेला, गुमठी तखत व अन्य प्रकार का सामान आदि रखकर किये गये अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही की और बड़ी संख्या में अतिक्रमणों को हटाया। निगम अमले ने 51 हाथठेले, गुमठी सहित अन्य प्रकार की सामग्री जप्त की और अतिक्रमण स्टोर पहुंचाये। निगम अमले ने व्यवसायियों को समझाइश दी कि वे सामान अपनी दुकानों के अंदर ही रखें, दुकानों के बाहर फुटपाथ कॉरीडोर, सड़क आदि पर अतिक्रमण कर आवागमन को बाधित न करें। निगम अमले ने ठेले, गुमठी वालों को भी समझाइश दी कि वे पुन: अतिक्रमण न करें।