Hindi News Portal
देश

अमरीका में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के कथित भारत विरोधी टिप्पणियों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने तीखी आलोचन की

नई दिल्ली, 11 सित. : अमरीका में कथित भारत विरोधी टिप्पणियों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तीखी आलोचन की है। पार्टी ने आरक्षण को लेकर दिए गए उनके बयान पर भी कडा ऐतराज जताया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी अपने विदेश दौरे के समय जिस तरह की भ्रामक और आधारहीन बातें कह रहे हैं, वह बेहद शर्मनाक है और देश की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली हैं। सिंह ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, कि गांधी ने कहा है कि भारत में सिख समुदाय को गुरुद्वारों में पगड़ी पहनने की अनुमति नहीं है और उन्हें अपने धर्म के अनुसार व्यवहार करने से रोका जा रहा है जो पूरी तरह से निराधार है ।
सिंह ने कहा, श्री गांधी का यह दावा भी पूरी तरह से गलत है कि एनडीए सरकार आरक्षण खत्म करना चाहती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों के कल्याण और विकास के लिए आरक्षण व्यवस्था को मजबूत किया है। भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर भी श्री गांधी के दावों को रक्षा मंत्री ने भ्रामक और तथ्यों से परे बताया। उन्होंने कहा, श्री गांधी को ऐसे गलत बयान देने से बचना चाहिए।
भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी राहुल गांधी की टिप्प णियों पर सख्तद नाराजगी व्यशक्ता की और कहा कि आरक्षण को लेकर उन्होंकने जो कुछ कहा है वह पूरी तरह से गलत है। जब तक भाजपा है, न तो कोई आरक्षण खत्म कर सकता है और न ही देश की सुरक्षा से कोई खिलवाड़ कर सकता है।
पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि राहुल गांधी ने विदेश में जाकर इस बार जिस तरह के बयान दिए हैं वह चिंताजनक है।

11 September, 2024

देश की प्रमुख नदियों का मायका है मध्यप्रदेश: मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मध्यप्रदेश दो नदी जोड़ो परियोजनाओं को क्रियान्वित करने वाला देश पहला राज्य
हिंदू स्वाभिमान यात्रा’ निकालेंगे गिरिराज सिंह, हिंदुओं से एकजुट होने की अपील करेंगे
राहुल गांधी जैसे नेता हिंदुओं को जातियों के नाम पर बांटने की कोशिश करते हैं,
स्व. रतन टाटा को इस साल मिलेगा सर्वोच्च सम्मान ? निधन के बाद फिर उठी मांग महाराष्ट्र सरकार ने पास किया प्रस्ताव
उनका योगदान न केवल भारतीय उद्योग को आगे बढ़ाने में रहा है,
महाराष्ट्र और झारखंड में हरियाणा का परिणाम दोहराएगा, चंद्रबाबू नायडू ने भविष्यवाणी की
देश को एक राष्ट्र एक चुनाव का समर्थन करने की जरूरत है
Exit Polls में हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के BJP पिछडी
जम्मू-कश्मीर में INDIA अलायंस के मुकाबले भाजपा के पिछड़ने का अनुमान जाहिर किया गया है।