भोपाल,25 सितम्बर ; सदस्यता अभियान में भाजपा नेता और कार्यकर्ता फर्जीवाड़ा कर रहे हैं। ये आरोप नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने लगाए हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो जारी किया है। जिसे भोपाल के छोला रोड इलाके का बताया जा रहा है। वीडियो में एक युवक सरकारी राशन की दुकान पर बैठकर राशन लेने वालों से पूछताछ कर रहा है। उने मोबाइल में सदस्यता एप खुला हुआ है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि भाजपा का सदस्यता अभियान चल रहा है, यह जबरन सदस्य बनाने का जाल चला रहे हैं। भोपाल के छोला रोड स्थित राशन की शासकीय दुकान पर झूठी केवायसी के नाम पर भाजपा सदस्यता अभियान बनाया जा रहा है। राशन लेने वालों की जानकारी के बिना उन्हें भाजपा का सदस्य बनाकर पार्टी की फर्जी संख्या बढ़ाई जा रही है। कई जगह स्कूल और कॉलेज के छात्रों से झूठ बोलकर उन्हें पार्टी का सदस्य बनाए जाने की भी शिकायत सामने आई। इससे भाजपा की फर्जी सदस्यता तो बढ़ेगी, लेकिन लोगों का पर्सनल डाटा लीक होने का खतरा भी है।