Hindi News Portal
अपराध

पिता बना हैवान महिनों से बेटी का शारीरिक शोषण कर रहा था बुआ ने पुलिस को सूचना दी

गाजियाबाद ,25 सितंबर ; गाजियाबाद में एक पिता अपनी ही बेटी के साथ कई महीनों से दुष्कर्म कर रहा था। बच्ची इस घटना की वजह से लगातार डरी सहमी हुई थी। उसने काफी हिम्मत करके यह बात अपनी बुआ को बता दी।
इसके बाद उसकी बुआ ने पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत कई धाराओं में मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
लोनी क्षेत्र के सहायक पुलिस आयुक्त सूर्यबली मौर्य ने बताया है कि 24 सितंबर को शाम करीब 6 बजे एक कॉलर ने डायल-112 पर सूचना दी कि राजकुमार नाम का व्यक्ति अपनी नाबालिग बेटी के साथ गलत काम करता है।
इस सूचना पर तत्काल थाना लोनी की पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पीडि़त लड़की से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसके पिता उसके साथ पिछले कई महीने से दुष्कर्म कर रहे हैं। लड़की ने किसी तरह हिम्मत करके मंगलवार को ये बात अपनी बुआ को बताई।
लड़की की बुआ ने ही डायल-112 पर कॉल करके पुलिस को मामले की सूचना दी। एसीपी ने बताया है कि इस मामले में थाना लोनी में राजकुमार के खिलाफ रेप और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज करके आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीडि़ता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है। इसके बाद कोर्ट में उसके बयान कराए जाएंगे। इस केस में जल्द से जल्द चार्जशीट लगाई जाएगी, ताकि आरोपी को जल्द सजा मिल सके।

25 September, 2024

क्राइम ब्रांच ने धोखाधड़ी करने एवं नकली नोट बनाने वाले दो आरोपियों गिरफ्तार को किया नकली नोट बनाने का सामान बरामद किया ।
आरोपियों द्वारा की गई 560,000/- रूपये की धोखाधड़ी
बाबा सिद्दीकी हत्या के दोनों आरोपी को 21 अक्टूबर तक पुलिस रिमांड में भेजे गए
शनिवार रात यहां उनके कार्यालय के बाहर हत्या कर दी गई थी।
नवजात की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने असुरक्षित प्रसव करवाने वाले डाक्टॅर नर्स और बच्ची की नाबालिग मां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।
राजधानी में दुष्कर्म और हत्या के बाद सख्ती: पुलिस मल्टी में रहने वालों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगालेगी
हाउसिंग फॉर ऑल में किराएदार मिला तो मालिक पर होगी एफआईआर
हरियाणा चुनाव के लिए गुरमीत राम रहीम ने 20 दिन की पैरोल मांगी , मुख्य चनाव अधिकारी को एप्लीकेशन भेजी
बलात्कार के जुर्म में वह 20 साल की सजा काट रहा है।