Hindi News Portal
अपराध

दो दिन से लापता पांच वर्षीय मासूम से दुष्कर्म के बाद हत्या,आरोपी के साथ मां-बहन गिरफ्तार

भोपाल 26 सितंबर ; शाहजहांनाबाद में दो दिन से लापता पांच वर्षीय बच्ची का शव गुरूवार सुबह उसके ही पड़ोसी के घर पानी की टंकी में मिला। बच्ची के साथ पहले दुष्कर्म किया और फिर गला रेतकर मासूम को मौत के घाट उतार दिया। बाद में उसने शव को पीछे के कमरे में रखी पानी की टंकी में बंद कर दिया था। पुलिस ने आरोपी युवक, उसकी मां और बहन को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने बताया कि आरोपी का नाम अतुल है। उसने बच्ची को अगवा किया। रेप के बाद गला घोंट दिया। इसके बाद शव पानी की टंकी में छिपा दिया। गुरुवार दोपहर को बच्ची का शव बरामद किया गया। आरोपी अतुल की मां बंसती और बहन चंचल को भी आरोपी बनाया है। मां और बहन ने घटना को छिपाने का प्रयास किया। पुलिस ने जांच के लिए एसआईटी बनाई है।आरोपी मूलत: खरगौन जिले का रहने वाला है। आरोपी के खिलाफ खरगोन में पहले से छेडख़ानी, चोरी जैसे 6 अपराध दर्ज हैं। पत्नी दो साल से अलग रह रही है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि मच्छरों को मारने के लिए नगर निगम के अमले द्वारा फागिंग की गई थी, जिससे की मल्टी में सभी के दरवाजे बंद थे। फॉगिंग के दौरान हुए धुएं का फायदा उठाते हुए उसने बच्ची का मुंह बंद कर अपने फ्लैट में खींच लिया। रेप के बाद गला घोंटकर उसकी हत्या की। एक दिन तक शव कमरे में बिस्तर के बीच छिपाकर रखा। मक्खियां होने लगीं, तो बॉडी को पानी की टंकी में डाल आया।पुलिस ने बताया कि किसी को शक न हो, इसलिए आरोपी बच्ची के परिजनों के साथ उसे तलाशने का नाटक करता रहा। उनके साथ रहकर पुलिस की हर गतिविधि पर भी नजरें रखे रहा। जब उसे यकीन हो गया कि वह बच नहीं पाएगा, तो अपने फ्लैट का ताला लगाकर फरार हो गया। सर्च कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।आरोपी की मां बसंती बाई और बहन चंचल को घटना की जानकारी पहले ही दिन से थी। आरोपी ने उन्हें बता दिया था कि शव घर में छिपा रखा है। इसके बाद भी उन्होंने पुलिस को सूचना नहीं दी। बच्ची के परिजनों के लगातार संपर्क में रहकर हर गतिविधि पर नजरें रखी रहीं।पुलिस ने बताया किसी को शक न हो, इसलिए आरोपी मां-बेटी गुरुवार सुबह 10 बजे बच्ची की दादी के घर पहुंच गई थीं। यहां से ही उन्हें हिरासत में लिया गया। इस बीच बच्ची के पड़ोस में रहने वाली महिला को मां-बेटी के फ्लैट से बदबू आई। उनकी जानकारी पर पुलिस ने फ्लैट में सर्च किया तो किचन के सिंक के नजदीक रखी पानी की टंकी से बच्ची की बॉडी बरामद की गई।

26 September, 2024

क्राइम ब्रांच ने धोखाधड़ी करने एवं नकली नोट बनाने वाले दो आरोपियों गिरफ्तार को किया नकली नोट बनाने का सामान बरामद किया ।
आरोपियों द्वारा की गई 560,000/- रूपये की धोखाधड़ी
बाबा सिद्दीकी हत्या के दोनों आरोपी को 21 अक्टूबर तक पुलिस रिमांड में भेजे गए
शनिवार रात यहां उनके कार्यालय के बाहर हत्या कर दी गई थी।
नवजात की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने असुरक्षित प्रसव करवाने वाले डाक्टॅर नर्स और बच्ची की नाबालिग मां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।
राजधानी में दुष्कर्म और हत्या के बाद सख्ती: पुलिस मल्टी में रहने वालों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगालेगी
हाउसिंग फॉर ऑल में किराएदार मिला तो मालिक पर होगी एफआईआर
हरियाणा चुनाव के लिए गुरमीत राम रहीम ने 20 दिन की पैरोल मांगी , मुख्य चनाव अधिकारी को एप्लीकेशन भेजी
बलात्कार के जुर्म में वह 20 साल की सजा काट रहा है।