भोपाल : 28 सितम्बर; मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर के विशेष जुपिटर हॉस्पिटल पहुंचकर राऊ क्षेत्र के अस्वस्थ बीजेपी विधायक मधु वर्मा का हाल-चाल जाना। उल्लेखनीय है कि विगत दिनों विधायक वर्मा गंभीर रूप से बीमार हो गए थे और उन्हें चिकित्सा के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अस्पताल प्रबंधन से वर्मा के स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने परिजनों से भेंट की और कहा ज़रूरत पड़ने पर उच्च स्तर से वर्मा की चिकित्सा की सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी। इस दौरान इंदौर के स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।