Hindi News Portal
मध्यप्रदेश

जटिल ऑपरेशन प्रक्रिया में निश्चेतना के क्षेत्र में हुई नई प्रगति कारगर सिद्ध होगी - उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल

रीवा : उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि जटिल ऑपरेशन प्रक्रिया में निश्चेतना के क्षेत्र में हुई प्रगति कारगर सिद्ध होगी। रीवा में आयोजित होने वाले निश्चेतना विशेषज्ञों के राज्य स्तरीय वार्षिक सम्मेलन में देश-विदेश के विशेषज्ञों द्वारा आपस में विचार विमर्श के उपरांत जो परिणाम आएंगे वह न केवल शोध के क्षेत्र में अपितु मरीजों के उत्तम चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने में भी मददगार होंगे। उप मुख्यमंत्री ने श्यामशाह चिकित्सा महाविद्यालय के सभागार में इंडियन सोसायटी आफ एनेस्थेशियोलाजिस्ट्स की 38वें वार्षिक राज्य स्तरीय निश्चेतना विशेषज्ञों की कांफ्रेंस का शनिवार को शुभारंभ किया।
उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि इस कार्यशाला में देश-विदेश के निश्चेतना विशेषज्ञों द्वारा क्रिटिकल केयर, वेंटिलेटर एवं दर्द रहित चिकित्सा से जुड़े विभिन्न आयामों पर चर्चा होगी जो असहनीय बीमारी में होने वाले दर्द को कम करने की पद्धतियों में चिकित्सकों के लिए वरदान साबित होगी। उन्होंने कहा कि रीवा में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के साथ ही अन्य चिकित्सा संस्थानों में कार्यरत चिकित्सकों के लिए यह कार्यशाला काफी कुछ सीखने व नई पद्धति से अवगत होने में सहायक होगी और मरीजों को भी इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने देश और विदेश से आए चिकित्सा विशेषज्ञों का रीवा में स्वागत किया और अपेक्षा की कि यह आयोजन चिकित्सा क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने देश-विदेश से आए निश्चेतना विशेषज्ञों का सम्मान किया। उन्होंने इस अवसर पर स्मारिका का भी विमोचन किया।
कार्यशाला में डीन मेडिकल कालेज डॉ सुनील अग्रवाल ने कहा कि निश्चेतना विशेषज्ञों के राज्य स्तरीय सम्मेलन में देश-विदेश के विशेषज्ञों द्वारा निश्चेतना के क्षेत्र में नई प्रगति व खोज तथा इलाज की विधियों से रीवा के चिकित्सकों को लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि मरीज के वेंटिलेटर को मैनेज करने तथा बीमारी में दर्द को कम करने वाली पद्धति से भी चिकित्सक अवगत होंगे। डॉ अवतार सिंह ने कार्यक्रम के आयोजन के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

29 September, 2024

मुख्यमंत्री ने निनोरा में 355 करोड़ रुपए की प्रतिभा स्वराज प्रा.लि. की औद्योगिक इकाई का शुभारंभ किया
महिला सशक्तिकरण नीति के अंतर्गत प्रतिभा सिंटेक्स में 70% से अधिक महिला कर्मचारी
मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने दशहरा मिलन उत्सव में 658 करोड़ की 16 विकास परियोजनाओं का भूमिपूजन किया ।
उज्जैन में नये उद्योगों की स्थापना से 50 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा ।
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कटनी में शस्त्र पूजन एवं कन्या पूजन कर प्रदेशवासियों को दी विजया दशमी की शुभकामनाएं
समाज में फैली दुरावस्थाओं को समाप्त करने शस्त्र पूजन की परंपरा हमारी संस्कृति ; विष्णुदत्त शर्मा
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने महेश्वर पहुंचकर शस्त्र पूजन किया
जिस तलवार को कभी देवी अहिल्या स्वयं धारण करती थीं उस तलवार का किया पूजन
बीजेपी विधयक संजय पाठक की विपक्ष को नसीहत सीएम मोहन यादव की सरकार बच्चा बच्चा सुरक्षित है मुझे भी कोई खतरा नहीं है ।
विरोधी दल के नेता सरकार को बदनाम करने के लिए ट्विटर का सहारा ले रहे है।