भोपाल : 30सितम्बर ;मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से निवृतमान मुख्य सचिव श्रीमती वीरा राणा ने सोमवार की शाम मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन में भेंट की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने श्रीमती राणा को पुष्प-गुच्छ भेंट किया और उनके मुख्य सचिव पद के कार्यकाल की सराहना की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने श्रीमती राणा को सुखद भविष्य के लिए शुभकामनाएँ देते हुए कहा आपका सेवाकाल मध्यप्रदेश के विकास, प्रशासनिक उपलब्धियों और कार्य संस्कृति में उत्कृष्टता के लिए सदैव याद किया जाएगा।