Hindi News Portal
भोपाल

मुख्यमंत्री ने कांग्रेस विधायकों से कहा ,अपनी विधानसभा क्षेत्र का विजन डॉक्यूमेंट बनाएं, सरकार पूरी मदद करेगी

भोपाल, 01 अक्टूबर ; मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज मुख्यमंत्री निवास में नेताप्रतिपक्ष उमंग सिंगार और कांग्रेस विधायकों से भेंट की।
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस विधायक की समस्याओं को सुना और मुझे उम्मीद है कि सकारात्मक विपक्ष प्रदेश के लिए भी बेहतर काम करेगा।
मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार द्वारा किए जा रहे है कार्यों के बारे में भी विधायकों से परस्पर चर्चा की है। खासकर के पहले हमने अपनी फसलों के सर्वे का फैसला किया। जिसके लिए हमने जिला कलेक्टरों को निर्देशित किया की अगर फसल खराब हुई है तो उसका निराकरण करें। गौशालाओं के लिए उनकी व्यवस्था अच्छी बनी रहे, उसका अनुदान बढ़ाने के लिए नगरीय क्षेत्र में इन्दौर, उज्जैन, भोपाल, ग्वालियर बड़ी-बड़ी नगर निगमों में गौशाला बनाने और गौ धन को बढ़ावा देने के साथ ही दूध पर बोनस और दूध उत्पादन में भी मध्यप्रदेश देश का नम्बर राज्य बने।
राज्य परिसीमन आयोग भी बनाया है। जिला संभाग, तहसीलों को अपनी सीमाएं बदलने के लिए सभी प्रकार के सुझाव भी लेंगे। विकास के मामलों में भी सरकार द्वारा किए गए कार्यो से उन्हें अवगत कराया गया है।
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि सभी विधायक वो चाहे कांग्रेस के हो, या बीजेपी के सभी अपनी-अपनी विधानसभाओं में विजन डाक्यूमेंट बनाएं। पांच सालों मे विकास के मामले में वो अपनी विधानसभा को कहां ले जाना चाहते हैं और उसमें हम समान रूप से सारे विधायकों की मदद करेंगे।
यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हम मध्यप्रदेश की आर्थिक व्यवस्था भी डबल करने वाले हैं।
विकास के मामलों में मध्यप्रदेेश देश का नम्बर वन राज्य बने इस प्रयास में हम लगे है। मैं उम्मीद करता हूँ कि सारे जनप्रतिनिधि वो अपनी अपनी चिंता करके आ रहे हैं। हम सबने भी कोशिश की है कि मध्यप्रदेश को एक नए रूप में भी लाना है। जहा से हम चले थे उससे और भी डबल स्थिति पाना है। मैं उम्मीद करता हूँ कि आने वाले समय में विकास की गति को इसी तरह जारी रखेंगे

01 October, 2024

गुफा मन्दिर के महंत रामप्रवेश दास ने पत्रकार प्रबाल सक्सेना को सम्मानित किया
प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत-2047 को साकार करेगी खनन कॉन्क्लेव : मुख्यमंत्री डॉ.यादव
भोपाल में दो दिवसीय खनन कॉन्क्लेव 17-18 अक्टूबर को
नरेला क्षेत्र की ऐतिहासिक धरोहरों को पर्यटन स्थल के रूप में किया जायेगा विकसित- मंत्री सारंग
सारंग ने राजा खुशवक्तराय सक्सेना के समाधि स्थल व बावड़ी के स्वच्छता अभियान में हुए शामिल
मुख्यमंत्री निवास पर डॉ. यादव ने विजयादशमी पर शस्त्र-पूजन किया
वैदिक विधि से शक्ति स्वरूपा मां काली की पूजा-अर्चना की।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कन्या-पूजन और कन्या-भोज की सनातन परंपरा का पालन किया
मुख्यमंत्री ने मोक्षदायिनी मां सिद्धिदात्री जी के चरणों में किया शत-शत प्रणाम