नई दिल्ली , 23 अक्टूबर ;केन्द्र ने आज भारत ब्रैंड चना दाल की बिक्री का दूसरा चरण आरंभ किया। भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता परिसंघ लिमिटेड- एनसीसीएफ और भारतीय राष्ट्री य कृषि सहकारी विपणन परिसंघ – नेफेड के माध्यकम से यह बिक्री की जा रही है।
उपभोक्ता कार्य, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बताया कि भारत चना दाल केन्द्री य भण्डार, मोबाइल वैन, नेफेड और ई-कॉमर्स माध्य म से 70 रूपये प्रतिकिलो की दर से उपलब्ध होगा। इसके अलावा चना 58 रूपये प्रतिकिलो, भारत मूंग दाल 107 रूपये प्रतिकिलो और मसूर दाल नवासी रूपये प्रतिकिलो मिलेगा। उन्हों ने कहा कि सरकार ने पहले अलनीनो प्रभाव के वजह से चना दाल से आयात शुल्क। हटा दिया था। अलनीनो प्रभाव के कारण पिछले वर्ष इसका उत्पा दन कम हुआ था।
श्री जोशी ने कहा कि अधिक उत्पा।दन के लिए दालों का न्यूानतम समर्थन मूल्य बढ़ा दिया गया है। नेफेड और एनसीसीएफ किसानों के साथ उनके पूरा उत्पामद की खरीद के लिए समझौते पर विचार कर रहे हैं। इसके अलावा सरकार ने मूल्यी स्थिरता कोष में दस हजार करोड़ रूपये आवंटित किए हैं। इस राशि का उपयोग मंहगाई पर नियंत्रण के लिए किया जा रहा है।