भोपाल/गोंदिया(महाराष्ट्र)।महाराष्ट्र चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों की पहली सूची जारी होते ही प्रचार ने गति पकड़ ली है।इसी के चलते पूर्व गृह मंत्री व गोंदिया -भंडारा लोकसभा क्लस्टर प्रभारी बनाए गए डॉ नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को गोंदिया जिले में पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओ कि एक विशाल बैठक को संबोधित किया।डॉ मिश्रा ने कहा कि आप सब घर घर जाकर कांग्रेस के चेहरे को बेनकाब करे उन्हें बताए कि कांग्रेस हिन्दुओ के लिए कितनी घातक है कांग्रेस ने आजादी के बाद से ही षड़यंत्र के तहत हिन्दुओ को जातियों के नाम बांट कर उन्हें कमजोर करने का काम किया है।
डॉ मिश्रा ने कहा कि जातियां पहले से है लेकिन इन्हें आपस मे लड़वाने का काम कांग्रेस ने किया है ।कांग्रेस की शुरू से ही रणनीति रही है कि मुसलमानों को भय दिखाकर इकट्ठा रखो ओर हिन्दुओ को जातियों के नाम पर आपस मे लड़वाकर उन्हें कमजोर करो । कांग्रेस इसी रणनीति पर आज तक चल रही है।
कांग्रेस व उनके सहयोगियों की मानसिकता आप इसी से समझ सकते है कि असम व बंगाल में चुनाव हुए। असम में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी तो वहां से रोहिंग्याओ को भागना पड़ा वही बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार बनी तो वहां से हिन्दुओ का पलायन हुआ उनको नुकसान पहुचाया गया।
डॉ मिश्रा ने कहा कि जहाँ जहाँ कांग्रेस या उनके सहयोगियों की सरकारें बनी वहां वहां हिन्दुओ का दमन हुआ है।
पूर्व गृह मंत्री ने कहा कि आप सब कांग्रेस व उनके सहयोगियों की असलियत जनता को घर घर जाकर बताए ,यहां भाजपा के पक्ष में तेज़ी से वातवरण बन रहा है आप यह तय मानिए की चुनाव में भाजपा सबसे अधिक सीटे जीतने वाली पार्टी होगी।डॉ मिश्रा ने कहा कि आप सब के पास उपलब्धियों के नाम पर जनता को बताने के लिए बहुत कुछ है। यहां हमारी सरकार की जनहितैषी योजनाओ को लेकर आप जनता के बीच जाय केंद्र की मोदी सरकार द्वारा किये गए काम आप लोगो को बताए। आप के पास गौरव करने वाली वाली कई बातें है आपके पास पार्टी का नेतृत्व करने वाला वैश्विक नेता प्रधानमंत्री मोदी जी है। आप विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के देव दुर्लभ कार्यकर्ता है।आप लगातार ऐसे ही परिश्रम करते रहे सफलता हमे ही मिलेगी।
बैठक में गोंदिया भाजपा जिला अध्यक्ष येसूलाल उपराडे,पूर्व विधायक गेर सिंह नागपुरे,पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष विजय भाऊ सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी व सेकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।