Hindi News Portal
13 December, 2024
अपराध

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड : पुलिस ने झूठी धमकी संदेशों के पीछे के असली चेहरे किए बेनकाब

मुंबई ,04 नवंबर ; मुंबई के बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के बाद फैली दहशत में नई कडिय़ाँ जुड़ती जा रही हैं। व्हाट्सएप पर आए धमकी भरे संदेशों ने पुलिस को सतर्क कर दिया। इन संदेशों में न केवल सलमान खान, बल्कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक को धमकियाँ दी गई थीं, और इनका उद्देश्य साफ था
दहशत का माहौल बनाना ; पुलिस के मुताबिक, ये सभी धमकी संदेश एक सार्वजनिक व्हाट्सएप नंबर पर भेजे गए थे, जो आमतौर पर जनता की समस्याएँ सुनने के लिए ट्रैफि़क पुलिस के पास मौजूद होता है। पुलिस ने जब इन संदेशों की जाँच की, तो पाया कि ये धमकियाँ झूठी थीं, पर इनका उद्देश्य महज डर फैलाना था। धमकियाँ देने वालों ने सलमान खान को चेतावनी दी थी कि अगर वे धन नहीं देंगे, तो उनका भी हश्र बाबा सिद्दीकी जैसा होगा।
पहला मामला ; 2 नवंबर को एक संदेश में धमकी दी गई कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस्तीफा देना चाहिए, वरना उन्हें भी बाबा सिद्दीकी जैसी ही सज़ा भुगतनी पड़ेगी। वर्ली पुलिस की जांच में पाया गया कि ये संदेश उल्हासनगर की एक महिला द्वारा भेजा गया था, जो मानसिक रूप से अस्थिर बताई जा रही है। महिला को वर्ली पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया ताकि उसके मानसिक स्वास्थ्य और मंशा की पूरी जांच हो सके।
दूसरा मामला ; 29 अक्टूबर को एक संदेश में जीशान सिद्दीकी और सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी गई थी और 2 करोड़ रुपये की माँग की गई थी। वर्ली पुलिस की तफ्तीश से पता चला कि यह संदेश बांद्रा के 56 वर्षीय बेरोजगार व्यक्ति अजर मोहम्मद मुस्तफा द्वारा भेजा गया था। बेरोजगारी और आर्थिक तंगी ने उसे इस अपराध की ओर धकेला। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ में यह स्पष्ट हुआ कि उसने पैसे की लालच में ये धमकियाँ भेजीं थीं।
तीसरा मामला ; 17 अक्टूबर को एक अन्य संदेश में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान से 5 करोड़ रुपए की माँग की गई और धमकी दी गई कि भुगतान न करने पर उनकी भी हत्या कर दी जाएगी। पुलिस ने झारखंड के जमशेदपुर निवासी 24 वर्षीय सब्जी विक्रेता शेख हुसैन को गिरफ्तार किया, जिसने पैसे की लालच में यह कदम उठाया था।
इन धमकी संदेशों के जरिए दहशत का माहौल बनाने की कोशिश की गई थी, लेकिन पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर इस साजिश पर पानी फेर दिया। हर आरोपी का उद्देश्य अलग था, लेकिन इनकी हरकतों ने एक बार फिर से कानून व्यवस्था की चुनौती को उजागर किया।

04 November, 2024

महिला ने लिव इन पार्टनर पर दुष्कर्म का आरोप लगाया
थाने में मामला दर्ज करा
रतलाम में लोकायुक्त की टीम ने पटवारी को 40 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा
धारा 7, भ्ष्र्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संसोधन 2018 ) के अधीन प्रकरण दर्ज कऱ लिया गया।
दिल्ली मेट्रो में फिर मचा बवाल, दो यात्रियों में जमकर हुई मार-पीटाई का VIDEOवायरल हुआ
मेट्रो की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं।
भरतपुर : लॉरेंस विश्नोई के नाम पर मांगी 50 लाख की रंगदारी, नहीं देने पर जान से मारने की धमकी
शिकायत दर्ज के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
अमेरिका में पकड़ा गया गैंगस्टर लॉरेंस का भाई अनमोल बिश्नोई
बाबा सिद्दीकी के मर्डर में है हाथ