Hindi News Portal
18 January, 2025
अपराध

रतलाम में लोकायुक्त की टीम ने पटवारी को 40 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा

रतलाम, आरएनएस, 07 दिसम्बर। लोकायुक्त की टीम ने पंचेड़ निवासी आवेदक की शिकायत पर पटवारी रमेश चंद्र बैरागी को रंगे हाथ 40 हजार रूपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। आरोपी पटवारी ने सीमांकन के उपरांत पटवारी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के बदले रिश्वत मांगी थी।जानकारी के अनुसार आरोपी पटवारी रमेश चंद्र बैरागी ने आवेदक गोपाल उपाध्याय निवासी पंचेड से भूमि के सीमांकन उपरांत पटवारी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के एवज 50 हजार रूपये पहले और 10 हजार काम होने के बाद देना तय हुआ था। जिसके बाद आवेदक गोपाल उपाध्याय की शिकायत पर आज गुरुवार को महानिदेशक लोकायुक्त जयदीप प्रसाद के निर्देशन और अनिल विश्वकर्मा पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त के मार्गदर्शन में डी एस पी सुनील तालान एवं राजेश पाठक सहित लोकायुक्त की टीम ने पटवारी को 40,000/- रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।आरोपी पटवारी रमेश बैरागी के विरुद्ध धारा 7, भ्ष्र्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संसोधन 2018 ) के अधीन प्रकरण दर्ज कऱ विवेचना मै लिया गया। कार्यवाही पंचायत भवन पंचेड पर जारी है। प्रधान आरक्षक हितेश लालावत, आरक्षक संदीप कदम, श्याम शर्मा, इसरार खान, कमल पटेल सहित 10 सदस्यों की टीम ने उक्त ट्रैप कार्य में भाग लिया।

07 December, 2024

दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
आरोपियों पर पॉक्सो एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई है।
पुलिस ने गुम हुये 82 मोबाईल कीमती करीबन 25,00,000/- रूपये का जोन 2 के सभी थानो से फरियादियो को वापस कर दिया गया है
मशरूका बरामद कर नव वर्ष में जोन-2 डीसीपी द्वारा फरियादियो को वापस दिया गया, साथ ही 132 मोबाईल कीमती 35,00,000/- वापस किए।
मुंबई में नए साल पर 50 साल के बुजुर्ग पर नाबालिग से दुष्कर्म का मामला दर्ज ।
आरोपी पर एफआईआर दर्ज
इंदौर में चार साल मासूम की बच्ची के साथ नाबालिगों ने रेप किया ,
पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ल‍िया
बदमाशों ने शराब कंपनी के ऑफिस में घुसकर 18 लाख रुपए की लूट
प्रकाश नगर की गली नंबर-1 में शिवा बाबा शराब कंपनी का ऑफिस है।