Hindi News Portal
18 January, 2025
व्यापार

12 दिसंबर से यूनियन म्यूच्यूअल फंड का न्यू फंड ऑफर, यूनियन एक्टिव मोमेंटम फंड बंद होगा

नई दिल्ली , 10 दिसंबर : यूनियन म्यूच्यूअल फंड का अपने प्रकार का एक एनएफओ" यूनियन एक्टिव मोमेंटम फंड " निवेश के लिए नवंबर 28, 2024 से दिसंबर 12 , 2024 तक खुला है Iयूनियन म्यूच्यूअल फण्ड ने इस  न्यू फंड ऑफर (एनएफओ) " यूनियन एक्टिव मोमेंटम फंड "  के द्वारा फैक्टर आधारित निवेश में प्रवेश किया है . यह एक ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम है जो मोमेंटम दिखाने वाले स्टॉक्स  में निवेश करेगी I यूनियन एक्टिव मोमेंटम फंड एक प्रोप्राइटरी क्वांटिटेटिव मॉडल को अपनाता है जो की पिछले 15  सालों से टेस्ट किया हुआ है . यह मॉडल पूर्व मूल्य परफॉरमेंस, रिटर्न्स में उतार चढ़ाव, सम्बंधित मजबूती और लिक्विडिटी  के मूल्यों पर आधारित है I यह स्टॉक मार्किट की रिटर्न्स  के प्रमुख मानकों जैसे की वैल्यू , ग्रोथ , कम उतार चढ़ाव और मोमेंटम को  टारगेट करता हैIयह फंड निवेषकों को नियम आधारित नीति के तहत उन स्टॉक्स में निवेश करने का अवसर देता है जो मोमेंटम की  विशेषता दिखाते हैं . इस स्कीम में निवेश नियम आधारित प्रणाली के तहत होगा जो की भावनात्मक पक्षपात को दूर रख  कार्यान्वन में लचीलापन, अनुशासित प्रवेश और निकास बिंदुओं को ध्यान में रख कर आगे बढ़ता है । सीईओ फंड मैनेजर , गौरव चोपड़ा के अनुसार "निवेशक के भाव स्टॉक के मूल्य निर्धारण में बेहद महत्वपूर्ण होते हैं I मोमेंटम इन्वेस्टिंग एक नियम आधारित प्रणाली है जिसका लक्ष्य उतार चढ़ाव में बेहतर प्रदर्शन करना है , जैसे की बढ़ते हुए को खरीदना और नुकसान दिखने पे बेचना"। हेड इंक्वायटी , संजय बेम्बलकर ने कहा " मोमेंटम निवेशकों की जानकारी के हिसाब से बढ़ता घटता है ,जिससे शेयर बाजार में उतार चढ़ाव होता रहता है और मोमेंटम बना रहता है।  नायर , सीईओ  यूनियन म्यूच्यूअल फंड ने कहा " हमारे प्रमोटर डायची होल्डिंग्स की सो प्रतिशत स्वामित्व वाली कंपनी वरटेक्स इन्वेस्टमेंट सोलूशन्स है जो की नियम आधारित इन्वेस्टमेंट में दिलचस्पी दिखाती है I यूनियन एक्टिव मोमेंटम फण्ड हमारी इस फैक्टर आधारित दुनिया में  पहली शुरुवात है और हम यह मानते हैं की भारतीय शेयर बाजार में मोमेंटम आधारित इन्वेस्टमेंट की हिस्सेदारी बढ़ेगी I

10 December, 2024

मोबाइल बैटरी ब्लास्ट होने से बड़ा धमाका, दुकानदार बुरी तरह से घायल
वीडियो सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रही है।
मध्यप्रदेश में प्लास्टिक उद्योग के विकास की अपार संभावनाएं- मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री ने किया प्लास्टिक उद्योग सम्मेलन "प्लास्टपैक 2025" का शुभारंभ
अंतराष्ट्रीय वन मेले में 30 लाख 50 हजार रूपए के वनोपज एवं हर्बल उत्पाद से निर्मित औषधियों की बिक्री
300 से अधिक आगंतुको ने निशुल्क चिकित्सीय परामर्श प्राप्त किया
विकास को दर्शाता है प्रदेश में म्यूचुअल फंड सेक्टर में सवा लाख करोड़ रूपये का निवेश : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
इंदौर में आयोजित म्युचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर्स के 2 दिवसीय निवेश मंत्रणा कार्यक्रम में ये बातें कहीं।
रेल मदद" पोर्टल/एप के माध्यम से 24x7 यात्रियों की शिकायतों का शीघ्र समाधान"
विभाग यात्रियों की सेवा में दिन-रात कार्यरत रहते हैं।