Hindi News Portal
अपराध

आंध्र प्रदेश के RTO अधिकारी के यहां पर छापे में मिले 14 फ्लैट-घर, चांदी से भरा कमरा

हैदराबाद: कम से कम 14 फ्लैट और घर, एक दाल मिल, 60 किलोग्राम चांदी के सामान से भरा एक कमरा, एक किलोग्राम सोना, और 20 लाख नकद... यह सब बरामद हुआ है आंध्र प्रदेश के गुंटूर में रोड ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी के एक अधिकारी के घर पर पड़े एन्टी-करप्शन ब्यूरो के छापे में... अधिकारी के सिर्फ एक घर पर छापा मारने वाले ब्यूरो के मुताबिक, 34 साल की नौकरी में रोड ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी के इस अधिकारी ने इससे कहीं ज़्यादा धन-संपदा जमा की हो सकती है.
55-वर्षीय पूर्णचंद्र राव ने वर्ष 1981 में मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर के रूप में करियर शुरू किया था, और अपनी नौकरी के दौरान वह गुंटूर, ऑन्गोल तथा नेल्लोर की रोड ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी में कार्यरत रहा. पूर्णचंद्र राव की अचल संपत्तियों में विनूकोंडा में सात फ्लैट और दो घर, गुंटूर में एक घर, हैदराबाद और विजयवाड़ा में दो-दो फ्लैट तथा विनूकोंडा में ही एक दाल मिल शामिल है.
पूर्णचंद्र राव का दावा है कि उसकी संपत्तियों की कीमत तीन करोड़ रुपये है, जबकि सोमवार को गुंटूर स्थित उसके घर पर छापा मारने वाले एन्टी-करप्शन ब्यूरो के अधिकारियों का कहना है कि इन संपत्तियों का बाज़ार मूल्य 25 करोड़ रुपये से कम नहीं है. ब्यूरो के अधिकारी देवानंद संथो ने कहा, "ये उसकी (पूर्णचंद्र राव की) कुछ ही संपत्तियां हैं... हमें और भी मिल सकता है..."
एन्टी-करप्शन ब्यूरो अधिकारी देवानंद संथो ने यह भी बताया कि ब्यूरो का ध्यान पूर्णचंद्र राव की तरफ तब गया, जब उसके खिलाफ भ्रष्टाचार की एक शिकायत दर्ज करवाई गई. गुंटूर के विनूगोंडा का मूल निवासी पूर्णचंद्र राव अपने परिवार के साथ कोठापेट में रहता है.

एन्टी-करप्शन ब्यूरो ने पूर्णचंद्र राव के खिलाफ आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति जमा करने का मामला दर्ज कर लिया है

 

 

 PHOTO .http://khabar.ndtv.com/

 

25 October, 2016

होटल के कमरे में संग्धित अवस्था में युवती का शव मिला हत्या के पहले अर्धनग्न कर पीटा
पीएम रिपोर्ट के आधार पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
अंडरवर्ल्ड डॉन से नेता बने अरुण गवली को समय से पहले जेल से रिहाई मिलेगी,
HC ने जारी किया आदेश
पुलिस ने आरजीपीवी के पूर्व कुलपति, रजिस्ट्रार और फाइनेंस कंट्रोलर भगोड़े घोषित
करोड़ रुपए प्राइवेट अकाउंट में ट्रांसफर करने का आरोप था ।
पूर्व IPS संजीव भट्ट दोषी करार, कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा
ड्रग-प्लांटिंग मामले में 1996 के अपराधों का दोषी
बिग बॉस विजेता मुनव्वर फारूकी हिरासत में हुक्का पार्लर में पकड़े गए
कोटपा के तहत मामला दर्ज किया गया है