Hindi News Portal
18 January, 2025
राज्य

असम सरकार का ऐलान एनआरसी के लिए अप्लाई नहीं किया तो नहीं मिलेगा आधार कार

गुवाहाटी,12 दिसंबर : असम की हिमंत बिस्वा सरकार ने एनआरसी को लेकर बड़ा फैसला किया है. मुख्यमंत्री ने साफ कर दिया है कि एनआरसी के लिए आवेदन करना जरूरी है. वहीं, जिन लोगों ने एनआरसी के लिए अप्लाई नहीं किया है, उन्हें आधार कार्ड भी नहीं मिलेगा. मुख्यमंत्री ने बताया कि यह फैसला कैबिनेट की मीटिंग में किया गया है. कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने दिसपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि बीएसएफ, असम पुलिस और त्रिपुरा पुलिस ने कई बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है. बांग्लादेशियों की घुसपैठ हमारे लिए चिंता बनती जा रही है. उन्होंने कहा कि हम इसे मजबूत करना चाहते हैं और बीएसएफ के साथ समन्वय करके और भी कड़े कदम उठाना चाहते हैं. इसी कड़ी के तहत असम कैबिनेट ने आधार कार्ड जारी करने की प्रक्रिया को बहुत सख्त और कठोर बनाने का फैसला किया है. मीटिंग के बाद हिमंत सरमा ने यह भी बताया कि आधार के लिए अप्लाई करने वालों के वेरिफिकेशन का सारा कामकाज जनरल एनमिनिस्ट्रेशन विभाग देखेगा. इसके साथ-साथ हर जिले में एडिश्नल जिला कमिश्नर इस काम के लिए उत्तरदायी होंगे. बता दें, असम सरकार ने आधार पंजीकरण के लिए एसओपी निर्धारित किया है. असम कैबिनेट ने असम में आधार आवेदकों की प्रामाणिकता सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार पोर्टल के तहत एक नई मानक संचालन प्रक्रिया को लागू करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

12 December, 2024

राम नगरी अयोध्या में श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुविधा के लिए फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का निर्माण
3.59 करोड़ रुपये निर्मित आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा।
महाकुंभ : भारत-नेपाल सीमा का जायजा लेने पहुंचे आईजी, सुरक्षा सख्त करने के निर्देश
अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर के कारण सुरक्षा व्यवस्था और मुस्तैद होगी।
किसानों को महाराष्ट्र सरकार का बड़ा तोहफा, वापस मिलेगी जमीन
प्रधानमंत्री मोदी वीर सावरकर के नाम पर कॉलेज का शिलान्यास करने जा रहे हैं,
तेलंगाना विधानसभा में मनमोहन सिंह को भारत रत्न देने का प्रस्ताव पारित किया
विधानसभा के विशेष सत्र में पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की
भजनलाल सरकार का बड़ा फैसला : गहलोत राज में बने 9 जिले और 3 संभाग खत्म, सीईटी स्कोर अब 3 साल तक मान्य
सीकर ,पाली और बांसवाड़ा संभाग को खत्म किया गया